एनके गेस्ट हाउस पर चला प्रशासन का डंडा, रंगरलियां मनाते धरे गये दो दर्जन युवक-युवतियां - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, November 15, 2025

एनके गेस्ट हाउस पर चला प्रशासन का डंडा, रंगरलियां मनाते धरे गये दो दर्जन युवक-युवतियां

 

🔴 पुलिस हत्थे चढे लड़कियों मे एक दर्जन नाबालिक 

🔴देह व्यापार कारोबारियों मे मचा हड़कंप 

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। तथागत बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली पर अवैध रूप से बेखौफ संचालित हो रहे देह व्यापार के कारोबार पर एक बार फिर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। बताना जरूरी है कि इस अवैध कारोबार के खिलाफ '' युगान्धर टाइम्स व लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किये जाने के बाद बुद्धनगरी कुशीनगर में खुलेआम चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर जिला व पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने के मूड में दिख रहा है। यही वजह  है कि डंका की चोट पर देह व्यापार संचालित करने वाला एनके गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर पुलिस ने लगभग दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को रंगरलियां मनाते गिरफ्तार कर एनके गेस्ट हाउस को सील कर दिया हे। पुलिस के हत्थे चढे युवक-युवतियो मे से एक दर्जन नाबालिक लड़कियां बतायी जा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद देहव्यापार मे लिप्त कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

काबिलेगौर है कि जिले के कसया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर एनके गेस्ट हाउस संचालित हो रहा है जहा वर्षो से देह व्यापार का गंदा खेल चल रहा था। युगान्धर टाइम्स समाचारपत्र व बेव न्यूज ने लगातार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए प्रकाशित किया जाता रहा। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कसया संत राज सिंह बघेल व पुलिस क्षेत्राधिकारी कुन्दन सिंह के अगुवाई मे पुलिस ने एनएच - 28 पर संचालित एनके गेस्ट हाउस पर  छापेमारी की जहां दो घंटे की कार्रवाई मे गेस्ट हाउस मे रंगरलियां मनाते हुए दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियां धरे गये। हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियों को कसया थाने ले आया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 

🔴 वर्षो से फलफूल रहा है देह व्यापार का कारोबार 

कहना मुनासिब है कि कसया- कुशीनगर में संचालित रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस व होटलो मे वर्षो से खुलेआम देहव्यापार का कारोबार फलफूल रहा है। इस अनैतिक कारोबार से जहां अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर ख्याति प्राप्त बुद्धनगरी की छवि घूमिल हो रही है वही यहां के बाशिंदों का जीना दुभर हो गया है। जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार को लेकर युगान्धर टाइम्स एंव लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों द्वारा प्रमुखता से लगातार खबरे प्रकाशित किया जाता रहा जिसे उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए देह व्यापार कारोबारियों पर नकेल कसने का अभियान शुरू कर दिया है। इसी कडी मे शुक्रवार को कसया के उपजिलाधिकारी श्री बघेल सिंह व सीओ श्री सिंह के नेतृत्व मे पुलिस ने जिस्मफरोशी के कारोबार के लिए खासे चर्चित एनके गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। इस दौरान रंगरलियां मना रहे तकरीबन दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियां मौके पर धरे गये। गेस्ट हाउस को सीज करने के बाद पुलिस ने एनके गेस्ट हाउस से पकडे गये सभी युवक-युवतिया को आटो व अन्य गाडियो मे बैठाकर थाने लेकर आयी और पुछताछ के साथ विधिक कार्यवाही करने मे जुटी है। 

🔵 एसडीएम बोले

उप जिलाधिकारी कसया संत राज सिंह बघेल का कहना है कि कुशीनगर में अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here