🔴पहले अभियुक बनाया, फिर आरोप को दिया झूका करार, अब कोर्ट मे सच बोलने की कही बात
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। आज से महज एक माह पूर्व राजधानी में मीडिया से रुबरु होकर छांगुर गैंग से ताल्लुकात दिखाकर जिले के 13 लोगो को धर्मांतरण व दुष्कर्म के मामले मे फसाने वाली कथित अनामिका सिंह का एक के बाद एक नया चेहरा सामने आ रहा है।पीडित व दुखियारी बनकर उसने जिन तेरह लोगो पर धर्मांतरण व दुष्कर्म का आरोप लगाया था उसे एक वीडियो में उसने मुकरते हुए बडी ही निर्लज्जता से पल्ला झाड़ दिया और कहा कि उसके द्वारा पहले लगाये गये सभी आरोप गलत व फर्जी है, वह जिन तेरह लोगो के खिलाफ गंभीर आरोप लगायी थी वह सब परवेज इलाही नामक शक्स के दबाव व बहकावे मे आकर किया था। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस हाई प्रोफाइल ड्रामें की पाठकथा अकेल परवेज ने लिखी थी ? या इसके पीछे शातिरआना दिमाग किसी और का है? सवाल मुनासिब है कि जारी वीडियो मे कथित अनामिका का बयान सही है तो फिर एक षड्यंत्र के तहत तेरह लोगो को सुनियोजित व फर्जी तरीके से फसाकर उनके मान-सम्मान से खिलवाड़ करने व कानून की मजाक उडाने वाली इस झूठी युवती और इसके सहयोगियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी? विधि विशेषज्ञों का दावा है कि अनामिका ने जिन लोगो के साथ मिलकर हाई प्रोफाइल ड्रामा किया था तो उसमे उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।
बतादे कि 18 सितम्बर को विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के प्रेसवार्ता से संबंधित सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निर्धारित तिथि को गोपाल राय की ओर से लखनऊ में कथित प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। सूत्र बताते है कि गोपाल राय द्वारा आयोजित किये गये प्रेसवार्ता में न तो पत्रकार पहुचे थे और न ही तेरह लोगो को अभियुक बनाने वाली कथित अनामिका सिंह ही पहुची।चर्चा-ए-सरेआम है कि कथित प्रेसवार्ता के नाम पर आरोप लगाने वाली अनामिका सिंह का एक वीडियो प्रसारित किया गया जिसमे कथित अनामिका बोल रही है कि जिनके उपर वह 28 दिन पहले धर्मांतरण व दुष्कर्म का आरोप लगायी थी वह गलत और फर्जी है वह किसी को नही जानती है यह सब वह परवेज इलाही के कहने पर की है। वीडियो मे युवती यह भी कह रही है कि परवेज ने इन लोगो से पैसा ऐंठने के लिए उस पर दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी थी। सूत्रो का दावा है कि लखनऊ में कथित प्रेसवार्ता के दौरान जब गोपाल राय की ओर वीडियो प्रसारित किया गया उस समय कथित अनामिका अपने गांव कुशीनगर के पटहेरवा थाना अंतर्गत घर पर थी। ऐसे मे सवाल उठना लाजमी है कि जब कथित प्रेसवार्ता मे अनामिका पहुची ही नही थी तो यह वीडियो कब और किसके मौजूदगी मे बनाया गया? सुनियोजित तरीके से बनाये गये इस वीडियो का उदेश्य क्या है? और गोपाल राय किसके अनुमति से यह वीडियो शूट कराकर प्रसारित किये? क्या गोपाल राय सरकार या सरकारी मशीनरी के अंग है? क्या वह या उनकी संस्था किसी जांच एजेंसी का हिस्सा है? तमाम ऐसे सवाल है जो गोपाल राय को कटघरे मे खडा करती है।हालाकि इन सवालों का जबाब जानने के लिए मीडिया ने उनके उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क भी किया लगातार तीन बार पुरी घंटी बजती रही लेकिन उन्होंने काल रिसीव नही किया।
🔴कथित अनामिका ने दुसरी प्रेसवार्ता को दिया फर्जी करार
यहा बताना जरूरी है कि कथित प्रेसवार्ता के दुसरे दिन 19 सितम्बर को अनामिका का तीसरा वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो मे युवती कथित अनामिका लखनऊ मे आयोजित प्रेसवार्ता को फर्जी करार देते हुए बोल रही है कि यह वीडियो दस-पन्द्रह दिन पहले शूट किया गया था। इस दौरान पत्रकार द्वारा पूछे गये एक सवाल के जबाब मे अनामिका ने कहा कि उसके और उसके परिवार पर बहुत दबाव डाला जा रहा है उसे जो भी कहना होगा वह 22 सितम्बर को कोर्ट मे कहेगी
विधि विशेषज्ञो का कहना है कि इस पूरे प्रकरण मे पुलिस की भूमिका गैरजिम्मेदारना व उदासीनता से परिपूर्ण रही। सबब यह है कि इतने हाईप्रोफाइल व गंभीर मामले मे एक माह तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे क्यो बैठी रही। विशेषज्ञो ने सवाल खडा किया कि पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ धर-पकड की कार्रवाई करने के बजाय उन्हे स्टे लेने का मौका क्यो दी? आरोप लगाने वाली युवती का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान क्यो नही कराया गया ? अब तक पुलिस ने युवती को क्या सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी है? उसे अपने अभिरक्षा मे क्यो नही ली है? जबकि ऐसी परिस्थिति में न सिर्फ युवती को खतरे का सामना करना पड रहा होगा बल्कि युवती पर दबाब बनाकर विवेचना भी प्रभावित किया जा सकता है।
🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य
No comments:
Post a Comment