🔴 33 केवी लाईन पर विद्युत तार से लग रही पेड़ों की डालियों की होगी कटाई व छटाई
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। पडरौना विद्युत उप केन्द्र पर बार बार हो रहे 33केबी की ट्रिपिंग समस्या को दूर करने के उद्देश्य से रविवार को को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
यह जानकारी पडरौना विद्युत उप केन्द्र के जेई दिलिप मौर्य ने देते हुए बताया कि 21 सितम्बर को पडरौना विद्युत उपकेंद्र के 33 केवी लाईन पर विद्युत तार से लग रही पेड़ों की डालियों की कटाई व छटाई की जायेगी जिसके वजह से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पडरौना की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होने उपभोक्ताओं से अपील किया कि सुबह दस बजे तक अपने जरूरत के कार्यो को निपटा ले ताकि वाधित विद्युत आपूर्ति के दौरान अधिक दिक्कतें का सामना न करना पडे।
No comments:
Post a Comment