डीआईओएस कार्यालय पर राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पर जानलेवा हमला - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, October 9, 2025

डीआईओएस कार्यालय पर राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पर जानलेवा हमला

 

🔴प्रधानाचार्य परिषद ने दी गिरफ्तारी के लिए दो दिन की मोहलत, कार्रवाई न होने पर पठन-पाठन ठप करने की दी चेतावनी 

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मे बुधवार को अपराह्न साढे तीन बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए राजकीय इंटर कालेज, मोतीललहा के प्रधानाचार्य राजीव मल्ल डीआईओएस दफ्तर पहुचे और अराजक तत्वों ने उन पर हमला बोल दिया। प्रधानाचार्य पर एकाएक हुए हमले से हर कोई सन्न रह गया कोई कुछ समझ पाता इससे पहले हमलावर अपना काम निपटाकर बडे आराम से चलते बने। इधर  जिविनि दफ्तर पर मारपीट की अप्रत्याशित घटना से प्रधानाचार्य परिषद हतप्रभ है। परिषद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने घटना की कडी निंदा करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है यदि आगामी 48 घंटे में हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विद्यालयों में पठन पाठन ठप कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि हमले में घायल प्रधानाचार्य राजीव प्रताप मल्ल जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंध समितियों के चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में नामित किये जाते रहे हैं। इसी क्रम में बीते वर्ष 2024 में नेहरू इंटर कालेज, पटहेरवा के प्रबंध समिति के चुनाव में प्रधानाचार्य राजीव प्रताप मल्ल पर्यवेक्षक नामित थे। वहां के प्रबंध समिति के खिलाफ संघर्ष करने वाले संतोष कुमार श्रीवास्तव व विनय कुमार राय ने 2024 में हुए चुनाव संबंधित अभिलेख मांगे जा रहे थे। इस पर श्री मल्ल का कहना था कि एक वर्ष पूर्व हुए चुनाव से संबंधित सभी प्रपत्र डीआईओएस दफ्तर में रिसीव कराये जा चुके है। उनके पास कोई अभिलेख नहीं है। इस बात को लेकर संतोष कुमार श्रीवास्तव व विनय राय खार खाये हुए थे और दोनों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परिसर मे प्रधानाचार्य श्री मल्ल पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए बेरहमी से मारा पीटा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगल-बगल मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर प्रधानाचार्य को बुरी तरह पीट कर नौ दो ग्यारह हो गये। इसके बाद पीड़ित प्रधानाचार्य श्री मल्ल, जिलाधिकारी महेंद्र तंवर से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एडीएम को  मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद प्रधानाचार्य श्री मल्ल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रविन्द्र नगर धूस थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डा देवेंद्र मणि के नेतृत्व में प्रधानाचार्यों प्रबंधकों का शिष्ट मंडल जिलाधिकारी  महेंद्र सिंह तंवर से मिलकर हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग की है और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को अराजक तत्वों से मुक्त कराने का मांग किया और कहा कि 48 घंटे के भीतर आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा।शिष्ट मंडल में डा देवेंद्र मणि, सुभाष त्रिपाठी , डा गोरख राय, शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, शैलेंद्र मिश्र , अशोक कुमार , गोविंद मिश्र सहित अन्य प्रधानाचार्य एंव प्रबंधक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here