निवर्तमान सभासद ने गोली मारकर की खुदकुशी - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, March 21, 2023

निवर्तमान सभासद ने गोली मारकर की खुदकुशी

🔴 आत्महत्या से जुड़ी सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है पुलिस 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
कुशीनगर । जनपद के खड्डा कस्बा के वार्ड संख्या 6 सिविल लाइंस में सोमवार की सुबह तकरीबन नौ बजे निवर्तमान सभासद ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या से जुड़ी सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। इधर, सभासद की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक खड्डा थाना क्षेत्र के  सिविल लाइंस मोहल्ले के मुख्य बाजार में स्थित दिनेश सिंह के घर के प्रथम तल पर कमरे से गोली की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। गोली की आवाज सुनकर स्वजन कमरे में पहुंचे तो चाचा अवधेश सिंह की लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक के बगल में खून से लथपथ निवर्तमान सभासद 35 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ बुच्चन का शव पड़ा मिला। उन्होंने अपने गर्दन पर बंदूक का नाल रखकर ट्रिगर को पैर से दबा दिया था।

🔴कमरे में अकेले थे सभासद 

घटना के समय निवर्तमान सभासद अजीत सिंह कमरे में अकेले थे। बताया जाता है कि तीन महीने पहले भी वे भैसहा पीपा पुल से नारायणी नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश किए थे। वहां से स्वजन उनको समझाबुझाकर घर लाए थे। उनका इलाज भी चल रहा था। चर्चा यह भी है कि कुछ लोगों से उनका पैसे का लेनदेन का मामला था। जिसको लेकर वे अवसाद में थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। इस संबंध में एसएचओ अमित शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या से जुड़ी सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here