🔴 गौरैया बचाने का लिया गया संकल्प
🔴नयी दिशा द्वारा विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया बचाओ कार्यक्रम का किया गया आयोजन
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर सोमवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे फाजिलनगर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय लवकुश में "गौरैया बचाओ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ छात्रों सहित उपस्थित लोगों को गौरैया के महत्व से अवगत कराया एवं गौरैया संरक्षण का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नयी दिशा के सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि हमारे घर आँगन में चहकने वाली गौरैया आज अपने आस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है। एक समय था जब ये हमारे परिवार में सदस्य की तरह रहती थी लेकिन आधुनिकता की दौड़ में हम प्रकृति से दूर होते गये और इन्हें आश्रयहीन कर दिया। परिणामस्वरूप गौरैया विलुप्त होने की कगार पर है और हमें इसके संरक्षण के लिए दिवस मनाना पड़ रहा। आगे कहा कि पेड़ पौधों को बचाकर, घरों के छत पर अनाज के दाने और पानी निश्चित स्थान पर प्रतिदिन रखकर हम गौरैया संरक्षण में सहयोगी बन सकते हैं। गौरैया अनेक हानिकारक कीड़ों और कृमियों का भक्षण कर प्रकृति के संतुलन में सहायक बनती है।
शिक्षक राणा प्रताप मिश्र ने कहा कि गौरैया की कम होती संख्या प्रकृति के विनाश का संकेत है। जंगल ख़त्म हो रहे हैं, नदियाँ सूख रही हैं तथा वैश्विक तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है। हम प्रकृति के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रहे हैं इसीलिए प्रकृति भी हमसे रुष्ट हो रही है। गौरैया का संरक्षण वर्तमान समय की मांग है। गौरैया जिस घर में रहती है वहां वास्तु दोष नही होता है। इस दौरान प्रधानाध्यापिका प्रियंका राय, अनूप राय, धर्मेंद्र कुमार, वेदव्यास पाण्डेय, अमित पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, पिंटू प्रजापति, हरिकेश कुशवाहा, संदीप तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment