पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति का पांचवा सम्मान समारोह - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, March 21, 2023

पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति का पांचवा सम्मान समारोह

🔴कृषि एवं ग्रामीण विकास की चुनौतियां विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

🔴उत्कृष्ट कार्य कर रहे सात लोगो का हुआ सम्मान

🔵तीस मेधावी विद्यार्थियो को मिला भागीदारी फेलोशिप

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो                          कुशीनगर। जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर मे अभ्युदय समिति का पांचवा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कृषि एवं ग्रामीण विकास की चुनौतियां विषय पर आयोजित गोष्ठी में  तीस मेधावी छात्रों को फेलोशिप भी प्रदान की गई। इसके अलावा अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात लोगो को सम्मानित भी किया गया।

गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल राय ने कहा कि लोक कल्याण के लिए किया जाने वाला कार्य को देखते हुए यह समिति मेधावी छात्रों को फेलोशिप तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो का सम्मानित कर रही है जिसकी सराहना की जानी चाहिए। कृषि को विकास से कैसे जोड़े इस पर उन्होंने अपने सुझाव रखे।सब्जी अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक मथुरा राय ने खेती किसानी के बारे में सारगर्भित बातें करते हुए बताया कि भारत में कुशीनगर और कोयंबटूर ऐसे दो स्थान हैं जो गन्ने के बीज संवर्धन के लिए अनुकूल मिट्टी और वायुमंडल के लिए जाने जाते हैं ।वैज्ञानिक शोधों के चलते यहां के किसान अपनी पैदावार और क्षमता के बूते पूरे देश में सबसे ज्यादा चीनी और  गन्ने से जुड़ी अन्य चीजों की रिकवरी दे रहे हैं ।उन्होंने किसानों को गन्ने के अलावे विविध प्रकार की खेती की तकनीक तथा उसे बेहतर लाभ पाने के कई तरीके सुझाए। उदित नारायण महाविद्यालय के पूर्व प्रवक्ता डॉ सीवी  सिंह ने  ग्रामीण विकास की चुनौतियां विषय पर लगातार किए जा रहे हैं आयोजन की सराहना की ।शंभू राय ने पर्यावरण और उसके संरक्षण की जीवन में आवश्यकता तथा उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला ।प्रगतिशील किसान पारसनाथ सिंह ने  कहा कि हर व्यक्ति अपनी खुशी के लिए कार्य करता है हम अपने जीवन में खेती-किसानी को बेहतर ढंग से करके अपने जीवन और समाज को खुशहाल बना सकते हैं । रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी नंदकिशोर गुप्ता ने सहकारिता के जरिए ग्रामीण विकास की चुनौतियों को पार पाने के बारे में विस्तार से बताया।  प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुदेंद्र राय ने ग्रामीणों को खेती किसानी को आधुनिक तकनीक से जोड़ने तथा लोगों को  जागरूक करने पर जोर दिया। 

🔴 इनको किया गया सम्मानित 

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया । इसमें प्रगतिशील किसान रमेश सिंह को राजदेव सिंह दूरदर्शिता सम्मान, उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. ममता मणि त्रिपाठी को  मौल श्री गंगा गौरवी सम्मान ,ग्राम प्रधान तथा एडवोकेट जयप्रकाश यादव को विक्रम सिंह कर्मठता सम्मान, श्रीमती अनिता राय को पृथ्वीपुर तेजस्विता सम्मान ,  मिथिलेश द्विवेदी को ग्रामीण पत्रकारिता सम्मान , दीपक जायसवाल को सतीश डालमिया स्मृति सम्मान तथा गायन के क्षेत्र में देश तथा विदेश में अपना झंडा बुलंद करने वाले अनीस सोनी को कुशीनगर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here