पीएम मोदी के जन्मदिवस पर नपा अध्यक्ष ने काटा केक, किया दीर्घायु की कामना - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, September 18, 2021

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर नपा अध्यक्ष ने काटा केक, किया दीर्घायु की कामना

🔴 बोले चेयरमैन -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतांत्रिक परंपराओ में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है. 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क

कुशीनगर । लोक- कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाले,भारत को विश्व पटल पर मजबूती से स्थापित करने व देश को राष्ट्रवाद की मुख्य धारा में लाने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वे जन्मदिवस पर पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा नगर पालिका कार्यालय पर केक काटकर पीएम के जन्मोत्सव को उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान चेयरमैन के अगुवाई मे नगरपालिका  व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने नगरी क्षेत्र सहित विस्तारित ग्रामीण क्षेत्रों मे मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगातार टीकाकरण किया गया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  जन्मदिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष  विनय जायसवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के रूप में देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपराओ में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है उनके प्रधानमंत्री होने पर आज हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है,मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।अध्यक्ष श्री जायसवाल ने पूरे भारत मे मुफ्त टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि  लगातार बीस वर्षों से एक भी दिन की छुट्टी ना लेने वाले प्रधानमंत्री मोदी हम सभी के कर्तव्यनिष्ठा और कर्मठता की प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में आज भारत विश्वपटल पर एक सशक्त, समृद्ध व स्वावलंबी राष्ट्र के रूप में उभर के सामने आया है। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, अरूण सिंह, अमित श्रीवास्तव, सन्तोष चौहान, राजेश जायसवाल, बसंत निगम, अजय शर्मा, विनय मद्धेशिया, अलोक चौबे, अमित तिवारी, आलोक विश्वकर्मा,  दीपक श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा बृजेश शर्मा, अभय मारोदिया, विनय पांडेय, छोटेलाल शर्मा, महेन्द्र चौधरी धर्मेंद मद्धेशिया सागर पाण्डेय, श्याम साहा, मानस मिश्र, आकाश वर्मा, अर्जुन पटेल, भरत चौधरी, रवि शर्मा, गौतम गुप्ता, रोहन विश्वकर्मा, अभय तिवारी, उज्जवल वर्मा, अमित जायसवाल, सचिन साहा, नन्हें पांडेय मनीष पाठक  विनय गौड़  सहित सभी प्रिय जन उपस्थित रहे। 

🔴 मेगा टीकाकरण कैम्प का आयोजन

पीएम मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर नपा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे नगर के बेलवा चुंगी व लाजपत नगर वार्ड  के अलावा विस्तारित क्षेत्र भरवलिया, केवल छपरा, बकुलहां, दमवतिया, मिल्की में अस्थायी टीकाकरण कैम्प लगाकर लोगो को निःशुल्क कोरोना रोधी टीका लगाया गया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here