तिरंगे की छटा और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान रहा।केबीसी स्कूल - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, January 29, 2026

तिरंगे की छटा और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान रहा।केबीसी स्कूल

🔵बच्चो के मनोहारी प्रस्तुति ने मोह लिया सबका मन

🔴 महापुरुषों के त्याग और संविधान की गरिमा को स्मरण करने का राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस - बृजेश पाण्डेय

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

गोरखपुर। गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर भगवानपुर फर्टिलाइज़र कॉलोनी स्थित केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल में देशभक्ति और उत्साह से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की छटा और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के संस्थापक पंडित बृजेश पाण्डेय (ज्योतिषाचार्य) ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात बच्चों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी और वातावरण राष्ट्रप्रेम से भर उठा।

कार्यक्रम के दौरान संस्थापक पंडित बृजेश पाण्डेय, स्कूल प्रबंधक डॉ. कुलदीप पाण्डेय, प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय सहित समस्त शिक्षकों ने माँ सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। मंच संचालन शिक्षिका ज्योति एवं पिंकी चौहान ने प्रभावशाली ढंग से किया।बच्चो के मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य, हिंदी-अंग्रेजी कविताएँ, चुटकुले और समूह नृत्य प्रस्तुत कर तालियाँ बटोरीं। भव्या, अयांश, अदिति, कल्पना, कार्तिक, अगम, काव्या, कृतिका, ईशान, रिया, अभिषेक और शोभा सहित अनेक बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर संस्थापक पंडित बृजेश पाण्डेय ने कहा कि गणतंत्र दिवस महापुरुषों के त्याग और संविधान की गरिमा को स्मरण करने का राष्ट्रीय पर्व है। इसी दिन देश में संविधान लागू हुआ, जिसके आधार पर राष्ट्र की शासन व्यवस्था संचालित होती है। उन्होंने बच्चों को राष्ट्र के इतिहास, संस्कृति और मूल्यों से जुड़ने का संदेश दिया।विद्यालय के प्रबंधक डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति सम्मान विकसित होता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बच्चों को राष्ट्रहित, तिरंगे के सम्मान तथा सकारात्मक शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाना समय की आवश्यकता है, ताकि वे अपनी मातृभूमि और मातृभाषा दोनों का सम्मान करते हुए देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता बन सकें।समारोह का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ, जहां बच्चों के चेहरों पर देशभक्ति की चमक और उत्साह साफ झलक रहा था।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here