गोरखपुर का गौरव: 27 बार रक्तदान करने वाले कुलदीप पाण्डेय होंगे सम्मानित - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, January 29, 2026

गोरखपुर का गौरव: 27 बार रक्तदान करने वाले कुलदीप पाण्डेय होंगे सम्मानित

🔴रक्तदान की मिसाल को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सलाम

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। मानवता को रक्तदान के जरिए जीवन देने वाले युवा समाजसेवी डॉ. कुलदीप पाण्डेय को आगामी 15 मार्च 2026 को जनपद सोनभद्र के दुद्धी में आयोजित भव्य “वीर बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह” में सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष विकास अग्रहरी ने औपचारिक निमंत्रण प्रेषित कर इसकी सूचना दी है।

बाबा गुरु गोरक्षनाथ की पावन तपोभूमि गोरखपुर से डॉ. पाण्डेय इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। समारोह में देश-विदेश से पहुंचे सैकड़ों रक्तवीरों को जनसेवा, मानवीय संवेदना और जीवनरक्षा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा, जिससे यह आयोजन सेवा, समर्पण और सामाजिक चेतना का वैश्विक संगम बनने जा रहा है। गोरक्षनाथ क्षेत्र के राजेन्द्र नगर पश्चिमी निवासी, ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय के सुपुत्र डॉ. कुलदीप पाण्डेय अपने सामाजिक संगठन “युवा जनकल्याण समिति” के माध्यम से गोरखपुर सहित आसपास के जनपदों में सेवा की सतत अलख जगा रहे हैं। उनका जीवन मंत्र “नर सेवा ही नारायण सेवा” केवल विचार नहीं, बल्कि धरातल पर उतरी हुई प्रतिबद्धता है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन, जरूरतमंदों को भोजन-वस्त्र वितरण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण तथा असहायों की निरंतर सहायता इन सभी क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने उन्हें जनसेवा का भरोसेमंद चेहरा बना दिया है।सबसे प्रेरक तथ्य यह है कि डॉ. पाण्डेय स्वयं 27 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके हैं, जो न केवल साहस बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की उच्चतम मिसाल भी है। उनके इसी जीवंत योगदान ने उन्हें उत्कृष्ट समाजसेवी की श्रेणी में विशिष्ट पहचान दिलाई है। सोनभद्र में मिलने वाला यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान उनके समर्पण की औपचारिक स्वीकृति ही नहीं, बल्कि गोरखपुर की सामाजिक चेतना के लिए भी गौरव और प्रेरणा का स्वर्णिम क्षण साबित होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here