🔴संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला का मामला, प्रबंधक हिरासत मे
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के हाटा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या दो, मुजहना रहीम स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला में कक्षा सात के छात्र 11 वर्षीय कृष्णा दूबे का शव फंदे से झूलते हुए मिला है। मौका-ए-वारदात की स्थिति - परिस्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ इसे किसी भी सूरत मे आत्महत्या मानने को तैयार नही है। चर्चा जोरो पर है कि पहले कृष्णा की गला दबाकर हत्या की गयी है फिर उसके शव को फंदे से लटकाकर खुदकुशी का जामा पहनाया गया है। हालाकि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नही दी गयी है मौके पर पहुची पुलिस स्कूल के प्रबंधक प्रभूनाथ पाण्डेय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कृष्णा ने खुदकुशी की तो क्यो की, या फिर कृष्णा की हत्या की गयी है तो किसने किया यह सवाल सबके जेहन मे हिलोरें मार रही है जिसका जबाब भविष्य के गर्भ मे है लेकिन कृष्णा की मौत ने परिवार को ऐसा जख्म दिया है जो कभी न भूलने वाला जख्म है। बताया जाता है कि कृष्णा दो भाइयों में बड़ा था जो काफी होनहार व धार्मिक था। उसे बचपन से ही ज्योतिष में गहरी रुचि थी। वह परिवार में हमेशा इससे जुड़ी बातें करता रहता था। कृष्णा के दादा सीआरपीएफ में हैं। उनकी तैनाती प्रयागराज में है। पिता धनंजय दूबे दुसरे राज्य में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि मां गृहणी हैं। कृष्णा की दादी गोदावरी देवी की माने तो कृष्णा का सपना ज्योतिषाचार्य बनने का था। उसके इसी सपने को पूरा करने के लिए उसे घर परिवार से दूर संस्कृत विद्यालय में रह कर पढ़ाई करने के लिए भेजा गया था। परिवार के लोगों को क्या पता था कि दूसरों के भविष्य बताने की पढ़ाई करने वाला कृष्णा असमय ही काल के गाल में समा जायेगा। कृष्णा की मौत की सूचना मिलने के बाद विद्यालय पहुंची उसकी दादी गोदावरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि कृष्णा की एक दिन पहले ही उनकी फोन पर बात हुई थी। उसने दो दिन बाद घर आने की बात कही थी। आज उसकी मौत की खबर होने ने पूरे परिवार को तोडकर रख दिया। बताया जाता है एक बार कृष्णा के घर में धार्मिक आयोजन हुआ था। उसके बाद से उसने ज्योतिष सीखने की इच्छा जताई थी। कक्षा पांच पास होने के बाद उसकी इच्छा पूरी करने के लिए उसे हाटा के इस विद्यालय में संस्कृत पढ़ने के लिए भेजा गया था।
🔴 रिपोर्ट-संजय चाणक्य/राजेन्द्र गुप्ता





No comments:
Post a Comment