🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर।नगर पंचायत की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गये कर्मचारियों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज कर घमकी देने वाले जेबीएस स्कूल के खिलाफ एक पखवाड़े बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने के कारण नगर पंचायत कर्मचारियों से रोष व्याप्त है, जबकि घटना के दिन ही कर्मचारियों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान मे लेते हुए ईओ दुदही ने विशुनपुरा थाने को तहरीर सौपा था। अब सवाल यह उठता है कि योगी सरकार एंटी भू-माफिया अभियान के तहत अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने का मुहिम चला रखा है फिर नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रास्ता निकालने व रोकने गये नगर पंचायत कर्मियों से बवाल करने वाले जेबीएस के प्रबंधक के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यो नही गयी? चर्चा जोरो पर है कि विद्यालय के प्रबंधक की ओर से मामले को मैनेज करने के लिए ईओ पर राजनीतिक व प्रशासनिक दबाब बनाया जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रकरण में जिला व पुलिस प्रशासन, सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करती है या फिर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के साथ खडी रहती है।
सूत्र बताते है कि मामले में समझौता करने के लिए नगर पंचायत दुदही के ईओ पर लगातार राजनीति व प्रशासनिक स्तर से दबाव बनाया जा रहा है। वजह यह है कि जेबीएस स्कूल के प्रबंधक रसूखदार है इनके रसूख के प्रवाह मे आकर हर कोई इनका खासमखास बनकर मामले को जैस-तैसे निपटाने मे लगा है। यही वजह है कि ईओ के तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नही की गयी है।
No comments:
Post a Comment