नगर पंचायत कर्मियों के साथ बवाल करने वालो के खिलाफ नही हुई कोई कार्रवाई - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, August 2, 2025

नगर पंचायत कर्मियों के साथ बवाल करने वालो के खिलाफ नही हुई कोई कार्रवाई

 

🔴एक पखवाड़े बाद भी  सरकारी जमीन पर कब्जा कर, कर्मियो के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करने वाले विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ अब तक नही हुआ मुकदमा दर्ज का मामला

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर।नगर पंचायत की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गये कर्मचारियों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज कर घमकी देने वाले जेबीएस स्कूल के खिलाफ एक पखवाड़े बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने के कारण नगर पंचायत कर्मचारियों से रोष व्याप्त है, जबकि घटना के दिन ही कर्मचारियों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान मे लेते हुए ईओ दुदही ने विशुनपुरा थाने को तहरीर सौपा था। अब सवाल यह उठता है कि योगी सरकार एंटी भू-माफिया अभियान के तहत अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने का मुहिम चला रखा है फिर नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रास्ता निकालने व रोकने गये नगर पंचायत कर्मियों से बवाल करने वाले जेबीएस के प्रबंधक के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यो नही गयी? चर्चा जोरो पर है कि विद्यालय के प्रबंधक की ओर से मामले को मैनेज करने के लिए ईओ पर राजनीतिक व प्रशासनिक दबाब बनाया जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रकरण में जिला व पुलिस प्रशासन, सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करती है या फिर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के साथ खडी रहती है। 

बतादे कि 17 जुलाई को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पहुचे नगर पंचायत कर्मियो के साथ जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक व उनके सहयोगियों द्वारा हाथापाई, गाली-गलौज और धमकी दी गयी थी। इस घटना का बकायदे वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद नगर पंचायत कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराते हुए जेबीएस स्कूल के प्रबंधक व अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी। अपने कर्मचारियों के प्रार्थना पत्र व वीडियो को गंभीरता से लेते हुए ईओ रवि पटेल ने 18 जुलाई को विशुनपुरा थाने को तहरीर देकर विद्यालय के प्रबंधक सहित अन्य दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने का अनुरोध किया था। किन्तु एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद आज तक ईओ के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तो दुर मुकदमा तक दर्ज की गयी। ऐसी चर्चा है कि आरोपी रसूखदार व धनबली है जिसके प्रभाव मे विशुनपुरा पुलिस विद्यालय के प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।



🔴 समझौता के लिए बनाया जा रहा दबाव

सूत्र बताते है कि मामले में समझौता करने के लिए नगर पंचायत दुदही के ईओ पर लगातार राजनीति व प्रशासनिक स्तर से दबाव बनाया जा रहा है। वजह यह है कि जेबीएस स्कूल के प्रबंधक रसूखदार है इनके रसूख के प्रवाह मे आकर हर कोई इनका खासमखास बनकर मामले को जैस-तैसे निपटाने मे लगा है। यही वजह है कि ईओ के तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नही की गयी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here