सिवान जाने से पहले कुशीनगर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से मिले पीएम मोदी - Yugandhar Times

Breaking

Friday, June 20, 2025

सिवान जाने से पहले कुशीनगर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से मिले पीएम मोदी

🔴चप्पे चप्पे पर तैनात रहा फोर्स, पांच लेयर में किये गये थे सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। डोसी राज्य बिहार के सिवान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ट्रांजिट विजिट के तहत सवा ग्यारह बजे कुशीनगरअंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे,जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान 11 बजकर 15 मिनट पर कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुचा, यहां एयरपोर्ट पर विमान से उतरने पर  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, कृषिमंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, सांसद विजय दुबे, विधायक पीएन पाठक ने प्रधानमंत्री की अगवानी की जबकि आयुक्त अनिल ढींगरा, अपर पुलिस महानिदेशक के एस प्रताप कुमार, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र सहित अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।औपचारिक मुलाकात के दौरान वरिष्ठता क्रम में कतारबद्ध खड़े जनप्रतिनिधियो से प्रधानमंत्री ने सभी का कुशलक्षेम पूछा, उनका परिचय जाना और  अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वह एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट किये। तकरीबन बीस मिनट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकाप्टर से गोपालगंज व सिवान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। जनसभा के बाद माेदी दोपहर बाद दो बजकर 27 मिनट पर एयरपोर्ट पर फिर पहुंचे और 15 मिनट रुकने के बाद वह अपने विशेष विमान से गंतव्य के लिए रवाना हो गए।  इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। एयरपोर्ट की 15 किमी परिधि में ड्रोन की उड़ान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा।

🔴अभेद्य रही सुरक्षा व्यवस्था 

ट्रांजिट विजिट पर कुशीनगर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा अभेद्य रही। एयरपोर्ट के अंदर तीन लेयर मे फोर्स की तैनाती की गई थी। वहीं दो लेयर मे फोर्स परिसर के बाहर लगाये गये थे। एसपीजी, एनएसजी के कमांडो के अलावा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पुलिस-पीएसी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के पांच सौ से अधिक जवान ड्यूटी पर तैनात थे। इतना ही नही एयरपोर्ट के आप-पास गांव के छतों पर भी पुलिस के जवान तैनात देखे गये। 

इस दौरान डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एडीएम वैभव मिश्रा, एसपी संतोष कुमार मिश्रा, सीओ कुंदन सिंह, एसडीएम आशुतोष, एसडीएम योगेश्वर सिंह, एसडीएम अनिल कुमार, सीएमओ अनुपम प्रकाश भास्कर, एयरपोर्ट डायरेक्टर प्राणेश कुमार राय आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here