🔴संजय चाणक्य
कुशीनगर । एक सप्ताह पूर्व भाजपा में शामिल हुए सदाशिव मणि त्रिपाठी का सत्ता की गोद में बैठते ही बिगडे बोल। वह किसी जाति-धर्म व नेताओं पर नही बल्कि सभी धर्मों के ग्रंथों से उपर भारत के संविधान को गुण्डा - माफिया बोलकर 140 करोड हिन्दुस्तानियों के आंखों के किरकिरी बन गये है। सदाशिव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे है। हालाकि सदाशिव का कहना है उन्होंने ऐसा कुछ नही कहा है जिससे किसी दिल को आहत पहुचा हो।
गौरतलब है कि बीते दिनो जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत बघपरना गांव मे चुनावी वोटिंग को लेकर अलग-अलग दलों के लोगों के बीच हुई बहसबाजी के दौरान एक दल के समर्थक शम्भू चौधरी द्वारा दुसरे दल के समर्थक राधेश्याम पाठक को पीट-पीट कर जान से मार दिया गया था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एक्शन मूड में हत्यारे व तहरीर मे नामजद सभी आरोपियों कै गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी कडी मे सदाशिव मणि त्रिपाठी मृतक परिवार को ढाढस बढाने गये थे। पीडित परिवार से मिलने के उपरांत सदाशिव से जब मीडिया ने पूछा कि पीड़ित परिवार को अभी भी धमकी मिल रही है इस पर आपका क्या कहना है। चौबीस सकेण्ड के इस वीडियो मे भाजपा नेता सदाशिव बोल रहे कि '' देखिये इस देश मे भारत का जो संविधान है उससे बडा न कोई गुण्डा है और उससे बडा न कोई माफिया है। मुकदमा दर्ज हो गया है तो न्याय, न्यायालय मे होता, जब इस संबंध में भाजपा नेता सदाशिव मणि त्रिपाठी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नही कही है जिससे किसी के दिल को आहत पहुची हो। हमने कहा है कि कोई भी गुण्डा-माफिया संविधान से बडा नही है। मुकदमा दर्ज हो गया है, न्यायालय पर पुरा भरोसा है। इधर भाजपा नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसको लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment