🔴 स्वामी प्रसाद मौर्य के पर्चा दाखिला के दिन भी साथ दिखे समीक्षा अधिकारी
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हमेशा सुर्खियों मे रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा मे है। इस बार चर्चा की वजह मौर्य के बिगडे बोल नही बल्कि पर्चा दाखिला से लेकर इनके साथ चुनाव प्रचार मे चल रहे अजय कुमार मौर्य पुत्र राम मयन मौर्य है, जो खुद को स्वामी प्रसाद मौर्य का भतीजा कहते है। यह विधान परिषद उत्तर प्रदेश (सचिवालय) के प्रश्न अनुभाग-एक मे समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत होते हुए स्वामी प्रसाद के साथ धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे जबकि सरकारी कर्मचारी खास कर सचिवालय मे तैनात कर्मचारियों को राजनीतिक चुनाव प्रचार करना पुरी तरह मनाही है। अधिवक्ता राकेश बहादुर ने भारत निर्वाचन आयोग को साक्ष्य के साथ इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
भारत निर्वाचन आयोग को भेजे गये शिकायत पत्र मे अधिवक्ता राकेश बहादुर ने लिखा है कि प्रतापगढ़ जनपद के निवासी अजय कुमार मौर्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश (सचिवालय) के प्रश्न अनुभाग-1 में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है जो अपने आपको पूर्व मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य का भतीजा बताते है एवं शासन सत्ता में अपनी ऊँची पहुँच का दावा करते है। अजय मौर्य बडी निडरता के साथ खुलेआम पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ निरंतर चुनाव प्रचार व राजनैतिक कार्यक्रमो में निजी सहायक की तरह संलिप्त होकर राजनैतिक कार्यों को संपादित करते है। शिकायतकर्ता ने आगे कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान अजय मौर्य समीक्षा अधिकारी की रौब और शासन सत्ता में मजबूत पकड का धौस जमाकर मतदाताओं को अपने नेता के पक्ष मे वोट देने के लिए दबाब बनाते है। अजय मौर्य चूकि विधान परिषद उत्तर प्रदेश (सचिवालय) के प्रश्न अनुभाग-1 में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इस लिए राजनेताओ में पहुंच के बल पर अपने कार्यालय न जाकर अधिकतम समय राजनेताओं के साथ रहते है और अपने पद का खुला दुरूपयोग करते है।
🔴 पर्चा दाखिला के दिन स्वामी प्रसाद के साथ रहे अजय मौर्य
भारत निर्वाचन आयोग को भेजे गये पत्र मे अधिवक्ता ने कहा है कि 9 मई को लोकसभा क्षेत्र 65 कुशीनगर में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पर्चा दाखिल किया था इस दिन अजय मौर्य सचिवालय मे ड्यूटी करने के बजाय स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कुशीनगर मे थे। पर्चा दाखिल के बाद सरकारी कर्मचारी अजय मौर्य आचार संहिता व सरकारी नियमों का उलंघन करते हुये स्वामी प्रसाद के साथ प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को अपने नेता के पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे। जबकि सचिवालय में तैनात सरकारी कर्मचारी को किसी भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करने का कोई प्रावधान नही है। अधिवक्ता ने अपने शिकायती पत्र के साथ साक्ष्य के रूप मे कुशीनगर मे स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ खडे हुए आरोपी का वीडियो और फोटोग्राफ भी भेजा है।
No comments:
Post a Comment