🔴स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र ने उठाया पर्चा
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । सातवे व अंतिम चरण मे कुशीनगर संसदीय सीट पर होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह वितरण किया गया। इसके साथ ही शनिवार से चुनाव प्रचार का शोर शुरू हो जायेगा। प्रत्याशी अपने समर्थन में 30 मई तक प्रचार कर सकेंगे।
काबिलेगौर है कि 15 मई को नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के क्रम में आठ उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया था। इसके साथ ही नाम वापसी के दौरान प्रारुप 5 भरकर निर्दलीय प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य नेम अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापसी के पश्चात चुनावी रणभूमि मे दलीय व निर्दलीय मिलाकर कुल नौ प्रत्याशी चुवाव मैदान ताल ठोकेगें।
🔴 इनको मिला चुनाव चिन्ह
कुशीनगर संसदीय सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार दुबे को कमल का फूल , समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह को साइकिल, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शुभ नारायण चौहान को हाथी, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभांस पार्टी )के प्रत्याशी वेद प्रकाश मिश्रा को अलमारी, भारतीय लोकनायक पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार शुक्ला को रोड रोलर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को गन्ना किसान, आजाद अधिकार सेना के प्रत्याशी हरिकेश को ऑटो रिक्शा, निर्दलीय प्रत्याशी अमीय उपाध्याय को बल्ला (बैट) , निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र सिंह को चिमनी का प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया है।
No comments:
Post a Comment