🔴 डीएम ने पत्रकारो से वार्ता कर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने कहा कि जनपद मे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर टेंट (शामियाना) व पेयजल के साथ अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था की जायेगी ताकि मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करने व लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान प्रतिशत वोटर टर्नआउट को बढ़ाने के उद्देश्य से मीडिया के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने अलग-अलग सुझाव भी दिये जिसकी जिला निर्वाचन अधिकारी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि कुशीनगर के समस्त मतदाता सूची में दर्ज दिव्यांगजनों तथा वृद्धजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है तथा जनपद के प्रवासी मतदाता, जो जीविकोपार्जन के लिए जिले व प्रदेश से बाहर हैं उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देने के लिए उपाय किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर जिले के मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होने के लिए जागरूक बनाना है और जनपद में सर्वश्रेष्ठ मतदान की परंपरा को कायम रखते हुए नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए उपाय करना होगा।
🔴 किये जायेगे यह उपाय
मीडिया द्वारा दिये गये सुझाव के बाद डीएम ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा मे ब्लॉकवार मतदाता जागरूकता अभियान, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ, जागरूकता रैली, प्रभात फेरी का आयोजन कर इस महापर्व को जनान्दोलन का रुप दिया जायेगा। इसके अलावा प्रवासियों के लिए मनोहर पाती, निमंत्रण पत्र के साथ युवक मंगल दल व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा गांव में जाकर मतदान करने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मीडिया से भी इस जनान्दोलन मे मे बढचढ कर सहयोग करने की अपेक्षा जताई।
🔴 पिछले रिकार्ड को तोडने का लिया गया संकल्प
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा सामान्य निर्वाचन में कुशीनगर में मत प्रतिशत औसत 58.66 फीसदी है तथा प्रदेश में औसत मत प्रतिशत 59.21 प्रतिशत है इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2022 में कुशीनगर में औसत मत प्रतिशत 58.07 फीसदी तथा प्रदेश मत प्रतिशत औसत 60.67 प्रतिशत रहा है। इस दरम्यान पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान रिकार्ड बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य,अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला स्तर के सभी पत्रकार उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment