वायरल वीडियो : मंत्री जी गिना रहे थे मोदी सरकार के उपलब्धियां और नेताजी लगा रहे थे झपकी - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, April 18, 2024

वायरल वीडियो : मंत्री जी गिना रहे थे मोदी सरकार के उपलब्धियां और नेताजी लगा रहे थे झपकी

🔴 कारागार मंत्री का गिने-चुने पत्रकारो के बीच संपन्न हुए प्रेसवार्ता का कार्यक्रम

🔵  संजय चाणक्य 

कुशीनगर ।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो भाजपा के चुनाव कार्यक्रम से संबधित बताया जा रहा है। वीडियो मे कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान मोदी सरकार की दस सालों की उपलब्धिया गिना रहे है वही बगल में बैठे संगठन के जिलाध्यक्ष झपकी लगा रहे है। यह वही कार्यक्रम है जिसमे संगठन के जिम्मेदार मीडिया प्रभारी ने खेला किया था और कुछ गिने-चुने पत्रकार को आमंत्रित कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिने चुने समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक चैनल तक सिमटा कर रख दिया था जिसकी चहुंओर खूब छिछालेदर हुई थी।

वायरल वीडियो सत्ताधारी दल के कार्यक्रम का एक हिस्सा बताया जा रहा है। एक मिनट के इस वीडियो में सूबे के कारागार मंत्री, पीएम मोदी की गारंटी व मोदी सरकार के दस सालों की उपलब्धियों का लेखा-जोखा मीडिया के समक्ष रख रहे थे उस दौरान उनके बगल मे पार्टी के जिलाध्यक्ष भी बैठे है जो वीडियो मे झपकी मारते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो मे यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि झपकी लेते समय नेताजी का गर्दन जब नीचे झुकता है तो उनकी आंखे कुछ देर के लिए खुलती है उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रहा है। हालाकि कुछ देर तक उनकी आंखे खुली रहने के बाद थकान के वजह से आंखे फिर बंद होती हुई नजर आ रही है।

🔴 मीडिया प्रभारी ने कर दिया था खेला

बतादे कि यह वही कार्यक्रम है जो बीते दिनो 15 अप्रैल को सूबे के सभी जनपदों में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम मे मंत्री, सांसद, विधायक और बडे नेताओं द्वारा अलग-अलग जिलो में पत्रकारों से रुबरु होकर मोदी की गारंटी व मोदी सरकार के दस सालों की उपलब्धियो का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखना जा रहा था ताकि जन जन तक सरकार की उपलब्धियों का प्रसार - प्रचार हो सके। कुशीनगर मे यह कार्यक्रम गिने-चुने मीडिया तक सिमटकर रह गया था। इसके पीछे वजह यह है कि संगठन के जिम्मेदार मीडिया प्रभारी ने खेला कर दिया था। वह इस कार्यक्रम मे गिने-चुने प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुडे लोगो को बुलाकर कार्यक्रम की कोरमपूर्ति करा दिया था, जिसकी खूब कानाफूसी और छिछालेदर हुई थी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here