कुशीनगर में गिने-चुने मीडिया तक सिमट कर रह गया मोदी की दस साल की उपलब्धियों का बखान - Yugandhar Times

Breaking

Monday, April 15, 2024

कुशीनगर में गिने-चुने मीडिया तक सिमट कर रह गया मोदी की दस साल की उपलब्धियों का बखान

 

🔴 मीडिया कर्मियों मे कानाफूसी के साथ चर्चाओ का बाजार गरम 

🔵 संजय चाणक्य 

कुशीनगर । सूबे के कारागार मंत्री सोमवार को नगर के एक होटल में कुछ गिने चुने इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के साथियो से मुखातिब होकर विपक्ष पर प्रहार किया और मोदी की गारंटी पर चर्चा कर चलते बने। बताया जाता है कि स्थानीय स्तर पर संगठन के मीडिया प्रभारी द्वारा कारागार मंत्री के प्रेसवार्ता की सूचना कुछ गिने चुने पत्रकारो को छोड अन्य प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया के साथियो को नही दी गयी थी लेकिन मंत्री जी का समाचार सभी अखबारो मे भेजा गया। ऐसे में यह कहना गलत नही होगा साहब ! यह कबरेज नही मीडिया मैनेज है।

काबिलेजिक्र है कि 15 अप्रैल सोमवार को सूबे के सभी जनपदों मे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने चुनावी कैंपेन का शंखनाद की। यूपी के 75 जिलों में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक और बड़े नेताओं द्वारा पत्रकारों से मुखातिब होकर  '' मोदी की गारंटी '' व माेदी सरकार के दस वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया गया। इसके पीछे शीर्ष नेतृत्व की मंशा यह है कि मीडिया के जरिए टीवी चैनलों और अखबारो के माध्यम से मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियाँ को न सिर्फ जन-जन तक पहुंचाना बल्कि प्रसारित करना भी है। किन्तु अफसोस कुशीनगर में यह कार्यक्रम सिर्फ गिने-चुने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व अखबारो के बीच में सिमट कर रह गया। इसको लेकर मीडिया में तरह-तरह की कानाफूसी हो रही और चर्चाओं का बाजार गरम है। हालांकि कारागार मंत्री ने प्रेसवार्ता मे उपस्थित गिने-चुने पत्रकारो के बीच बहुत ही बेवाकी से विपक्ष पर हमला किया और मोदी के दस वर्षों के उपलब्धियो का लेखा-जोखा रखा। किन्तु विडम्बना यह रही कि शीर्ष नेतृत्व ने जिस नेक-नीयत इरादे से इस कार्यक्रम को रखा था वह जिले के संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैया के कारण सिमटकर रह गया। बताया जाता है कि पूर्व मे भी संगठन के वह जिम्मेदार जो मीडिया कबरेज की जिम्मेदारी सम्भाले हुए है संगठन के कार्यक्रमो मे कुछ स्थानीय समाचार पत्रों व गिने-चुने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छोड लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र एंव पत्रकारो से दूरी बनाकर रखते है किन्तु अपनी खबर सभी प्रादेशिक समाचार पत्रों को भेजते है और उन खबरो को लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र प्रमुखता से प्रकाशित भी करते है। अब सवाल यह उठता है कि जब कार्यक्रमों मे गिने-चुने व स्थानीय समाचार पत्रों से जुडे पत्रकारों को बुलाना है तो फिर समाचार प्रकाशित करने के लिए अन्य व लखनऊ से प्रकाशित अखबार क्यो? 

🔴किस जिले में किसको गिनाना था सरकार की उपलब्धि

बतादे कि सूबे के वजीरेआला योगी आदित्यनाथ को लखनऊ मे मोदी सरकार की नीतियो और उपलब्धियो का चर्चा मीडिया के समक्ष करना था। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेरठ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य मुरादाबाद, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कानपुर, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा  नोएडा, मंत्री बेबी रानी मौर्य शामली, स्वतंत्र देव सिंह बरेली, सुरेश खन्ना, शाहजंहापुर, लक्ष्मी नारायण चौधरी  मथुरा, जेपीएस राठौर रायबरेली, नंद गोपाल नंदी अमेठी, गिरीश यादव जौनपुर, दिनेश प्रताप सिंह  कौशांबी, दयाशंकर मिश्र दयालु मिर्जापुर, एके शर्मा मऊ, राकेश सचान  फतेहपुर, संजय गंगवार पीलीभीत, नरेंद्र कश्यप गौतम  बुद्धनगर, सुनील शर्मा बागपत, धर्मवीर प्रजापति सम्भल, ब्रजेश सिंह अमरोहा, असीम अरुण सहारनपुर, सोमेंद्र तोमर  मुजफ्फरनगर, कपिल देव अग्रवाल  आगरा, दारा सिंह चौहान को कुशीनगर में पत्रकारों से रुबरु होकर मोदी की गारंटी व दस वर्षों का लेखा-जोखा देना था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here