डाक्टर पर लापरवाही का आरोप, महिला की मौत - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, April 28, 2024

डाक्टर पर लापरवाही का आरोप, महिला की मौत

 

🔴पीड़ित ने चिकित्सक प्रवीण राव के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत, कार्रवाई की लगायी गुहार

🔵रामकोला स्थित प्रविका हास्पिटल का मामला

🔴पथरी के आपरेशन के दौरान हुई लापरवाही से कैंसर ने ली महिला की जान

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर ।  पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित प्रविका हास्पिटल के संचालक डाक्टर प्रवीण राव की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गयी है। यह आरोप मृतका के पति प्रवीन दीक्षित ने लगाया है। पीडित ने चिकित्सक के खिलाफ जिलाधिकारी से लगायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है। 

मुख्यमंत्री पोर्टल पर किये शिकायत में पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिरसिया दीक्षित निवासी प्रवीन दीक्षित ने कहा है कि 1 अप्रैल-2023 को उनकी पत्नी मनभावती देवी के पेट मे तेज दर्द हुआ जिसका इलाज कराने के लिए वह अपनी पत्नी को शहर के रामकोला रोड स्थित गैस्टो स्पेशलिस्ट डाॅ. प्रवीण राव के प्रविका अस्पताल पर ले गये जहा फीस जमा कराने के बाद डाॅ. राव ने उनकी पत्नी को देखा और कान्हा डायग्नोस्टिक सेन्टर पर अल्ट्रासाउंड कराने के बाद बताया कि उनकी पत्नी के पित्त की थैली में पथरी है।

🔴 डाक्टर ने डराया

जनसुनवाई पोर्टल पर किये गये शिकायत पत्र मे पीडित ने लिखा है कि डाॅ प्रवीण राव ने उनको डरा-धमका कर कहा कि अगर मरीज का चौबीस घंटे के अन्दर आपरेशन नही हुआ तो मरीज मर जायेगी। पीडित का कहना है कि वह अपनी आर्थिक और घरेलू मजबूरी बताते हुए एक सप्ताह बाद आपरेशन कराने बात कही तो डाॅ. राव नाराज हो गये और झल्लाते हुए बोले कि हम कुछ नही जानते है चौबीस घंटे के अन्दर पथरी को निकाला नही गया तो मरीज की मृत्यु हो जायेगी इसके बाद तुम जानो तुम्हारा काम जाने। डाॅ. राव की बात सुनकर प्रवीन दीक्षित व उनके परिवार के लोग घबडा गये और सब कुछ डाक्टर के भरोसे छोड दिया। इसके बाद डाक्टर ने साठ हजार रूपये जमा कर 2 अप्रैल - 2023 को रात्रि तकरीबन 11 बजे कान्हा डायग्नोस्टिक सेन्टर के जांच रिपोर्ट के आधार पर (जिसमे आंत मे गंभीर सुजन, जानडिस, और पित्त के थैली मे पथरी दर्शाया गया था) आपरेशन कर दिया। इस दौरान डाॅ. राव की देख-रेख में उनकी पत्नी का इलाज होता रहा फिर कुछ दिन बाद डाॅ. राव ने उनकी पत्नी मनभावती देवी की हालत बेहतर बताते हुए डिस्चार्ज कर दिया और 15 दिन बाद मरीज को लाकर दिखाने की बात कही।


🔴आपरेशन के बाद होता रहा पेट मे दर्द 

 प्रवीन दीक्षित ने अपने प्रार्थना पत्र में आगे लिखा है कि आपरेशन के बाद भी उनकी पत्नी के पेट मे लगातार दर्द होता रहा। पन्द्रह दिन बाद जब वह अपनी पत्नी को लेकर फिर डाॅ. प्रवीण राव को दिखाया और बताया कि इनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नही है हमेशा पेट मे दर्द हो रहा है तो डाक्टर राव ने कहा कि पेट मे गैस बन रहा है जो दवा दिये है खिलाते रहिए धीरे-धीरे ठीक हो जायेगा। किन्तु मरीज कि हालत दिन प्रतिदिन खराब होती रही यह देख डाक्टर ने कहा कि तुम अपने मरीज को बाहर ले जाकर कही दिखा लो मुझे समझ में नही आ रहा है।

🔴चिकित्सको ने कहा आपरेशन मे की गयी लापरवाही 

शिकायतकर्ता ने लिखा है कि डाक्टर प्रवीण राव के हाथ खडा करने के बाद वह मजबूर होकर अपनी पत्नी को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ अस्पताल ले गया जहाँ विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम द्वारा उन्हें बताया गया कि पित की थैली में पथरी का आपरेशन के दौरान डाक्टर द्वारा लापरवाही बरतते हुए पेट के अन्दर गलत जगह चिरा लगाकर अन्दर गाठ बाध देने से पेट मे नया घाव होकर उसमे मवाद भर गया जिससे पेट के अन्दर सडन शुरू हो गई, जो तेजी से बिकराल रुप लेकर कैंसर में तब्दील हो रहा है। फिर गोरखनाथ के डाक्टरो ने मरीज को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया वहाँ भी डाक्टरो ने आपरेशन करने वाले डाक्टर की लापरवाही बताते इलाज शुरू किया। लेकिन 15 दिन के इलाज के बाद भी मरीज की हालत मे कोई सुधार नही हुआ तो केजीएमयू के डाक्टरो ने मरीज को टाटा कैंसर अस्पताल बनारस ले जाने की सलाह दिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी मनभावती देवी को टाटा कैंसर अस्पताल बनारस ले गये वहाँ डाक्टरो ने बताया कि पडरौना के डाक्टर द्वारा आपरेशन के दौरान की गयी लापरवाही को छुपाने के लिए पेट के अन्दर गलत गाठ बाघ दिये जाने से मरीज का जीवन अब भगवान के हाथो में है। यह सुनकर  वह रोने-बिलबिलाने लगे, उनको रोता-बिलखता देख डाक्टरों ने मरीज को भर्ती कर बाईस दिनो तक इलाज किया। लेकिन मरीज के स्वास्थ्य मे कोई सुधार नहीं हुआ। इस दौरान वह प्रविका हास्पिटल के डाक्टर से सम्पर्क कर बैप्सीस रिपोर्ट मांगे तो वह आना कानी करते हुए बहानाबाजी करने लगे। बाद मे डाक्टरो ने बैप्सीस रिपोर्ट मांगी तो डाॅ. राव ने अपनी कमी को छिपाने के लिए फर्जी बैप्सीस रिपोर्ट दिये।

🔴 डाक्टर ने दिया धमकी, जो बिगाडना है बिगाड लेना

शिकायतकर्ता ने अपने पत्र मे यह भी आरोप लगाया है कि जब वह डाॅ. राव से उनके खिलाफ शिकायत करने की बात कही तो डाॅ. राव ने धमकी देते हुए कहा कि तुमको जो मन मे आये करो मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता है। इसी बीच 31 मार्च 2024 को उनकी पत्नी मनभावती देवी का देहान्त हो गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि डा० प्रवीण राव गैस्टो स्पेशलिस्ट है जिन्हे आपरेशन करने का अधिकार नहीं है इसके बावजूद वह मेरी पत्नी मनभावती देवी का गलत आपरेशन कर असमय  उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी पत्नी मनभवाती देवी की मृत्यु के कारण और डाक्टर प्रवीण राव की लापरवाही की मजिस्ट्रेटी जांच कराकर आरोपी डाक्टर प्रवीण राव व उनके हास्पिटल के विरुद्ध सख्त व दण्डात्मक कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। 

🔴आरोपी डाक्टर बोले

प्रविका हास्पिटल के संचालक व आरोपी डाक्टर प्रवीण राव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पथरी के आपरेशन के दौरान पित्त की थैली मे कोई दिक्कत नही थी, कैंसर की कोई शिकायत नही थी। आपरेशन के आठ माह बाद किसी व्यक्ति की किसी बीमारी से मौत होती है तो उस आपरेशन से कोई लेना देना नही है। बाइप्सी रिपोर्ट मे कैंसर नही दिखाया था। उन्होंने कहा कि आपरेशन करने वाले अपने सर्जन से भी वह इस केस पर चर्चा कर लिए है। इसमे कही कोई लापरवाही नही की गयी है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here