अवैध हास्पिटल और लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ भाकियू ने खोला मोर्चा, सीएमओ को सौपा ज्ञापन - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, May 1, 2024

अवैध हास्पिटल और लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ भाकियू ने खोला मोर्चा, सीएमओ को सौपा ज्ञापन

 

🔵 एक सप्ताह के अन्दर कार्रवाई न होने पर सीएमओ कार्यालय घेराव करने की चेतावनी

🔴अवैध अस्पतालो के खिलाफ अभियान चलाने व प्रविका हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लगे लापरवाही के गंभीर आरोपों की उच्चस्तरीय जाँच कराकर कार्यवाही करने की मांग

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) ने जनपद मे अवैध रूप से संचालित हो रहे हास्पिटल व पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिरसिया दीक्षित निवासी प्रवीन दीक्षित द्वारा प्रविका हास्पिटल के संचालक डाक्टर प्रवीण राव पर लगाये गये लापरवाही के आरोप जिससे महिला की हुई मौत के मामले को उच्च स्तरीय जांच कराने की गरज से सीएमओ को ज्ञापन सौपा है। साथ ही कार्रवाई न होने पर कार्यालय घेराव करने की चेतावनी दी है। 

भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष व लोकसभा कुशीनगर से प्रत्याशी रामचन्द्र सिंह के अगुवाई मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि  जिले  में अवैध अस्पतालो की भरमार हो चुकी है।  भाकियू (अम्बावता) इसकी शिकायत लगातार विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से करता रहा है इसके बावजूद विभाग द्वारा  संज्ञान नही लिया जाना स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही को परिलक्षित करता है। जिलाध्यक्ष के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मे समाचार पत्रों का हवाला देते हुए यह लिखा गया है कि पडरौना नगर के रामकोला रोड़ स्थित प्रविका हॉस्पिटल के डाक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गयी। यह आरोप मृतिका के पति पडरौना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा सिरसिया दीक्षित निवासी प्रवीण दीक्षित ने लगाया है। शिकायतकर्ता ने प्रविका हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवीण राव की लापरवाही से महिला की हुई मौत का आरोप लगाया है और  मुख्यमत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए डॉक्टर राव व उनके हास्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। भाकियू जिलाध्यक्ष अपने ज्ञापन में  अवैध अस्पतालो के खिलाफ अभियान चलाने व प्रविका हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लगे लापरवाही के गंभीर आरोपों उच्चस्तरीय जाँच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी भी दिया है कि एक सप्ताह के अन्दर  कोई उचित कार्यवाही नही किया गया तो यूनियन सीएमओ कार्यालय का घेराव करने के लिए लिये बाध्य होगा। इस अवसर पर यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद, श्याम सूंदर, मोहित, रमाशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here