🔴केडी शाही जन जागृति संस्थान तुर्कपट्टी के तत्वावधान में होगा सामूहिक विवाह
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। केडी शाही जनजागृति संस्थान, तुर्कपट्टी महुअवा वर्ष 2003 से अनवरत निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहा है।परम्परा को आगे बढाते हुए निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 26 अप्रैल को तुर्कपट्टी स्थित सूर्यमंदिर में आयोजित है। यह आयोजन पूर्ण रूप से पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार सम्पन्न होगा।
यह जानकारी मंगलवार को संस्थान के संरक्षक समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता व प्रबंधक सुधीर शाही ने संयुक्त रूप से हीरो एजेंसी पडरौना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले इक्कीस वर्षों में 625 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है। इस पवित्र आयोजन का श्रीगणेश 2003 में सूर्यमंदिर परिसर में ही हुआ था। इस वर्ष भी यह आयोजन इसी मंदिर परिसर में ही होगा। उन्होंने बताया सूर्यमंदिर मंदिर परिसर के यज्ञशाला में 11 निर्धन कन्याओं का विवाह होगा, जबकि मंदिर के गेट के सामने सामुदायिक भवन में घरातियों ब बारातियों के भोजन की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन के क्रम में रात 9 बजे भोजपुरी फ़िल्म एवं लोकगीत, लोक परंपरा को नाटकों के माध्यम से जीवंत करने वाले सांस्कृतिक संगम सलेमपुर के निर्देशक मानवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा दुखवा में बीतल रतिया का मंचन होगा। मंचन में झरेला पात्र का उत्कृष्ट अभिनय आकर्षण का केंद्र हॉग । जिसमे अतिथियों द्वारा नवविवाहित युगलों को आशीर्वाद दिया जाएगा। महिलाओं के प्रतिनिधित्व के रूप में कंचन गुप्त ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने वाली कन्याओं का पूर्ण सम्मान संस्थान की टीम द्वारा किया जाएगा। इतना ही नहीं कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों के सहयोग के लिए हम अग्रणी भूमिका में रहेंगे। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम संयोजक डॉ सीबी सिंह व शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, अमित वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment