🔴 न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने ईओ समेत पांच के खिलाफ एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं मे दर्ज किया मुकदमा
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और गुण्डई करने वाले तमकुहीराज के तत्कालीन ईओ अमित सिंह व उनके ड्राइवर के अलावा तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ एससी एसटी सहित तमाम गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पीड़ित सफाई नायक राहुल गोड़ के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के आदेश पर 156(3) के तहत दर्ज की गयी है।
काबिलेगौर है कि 27 जनवरी को तत्कालीन अधिशासी अधिकारी तमकुहीराज अमित कुमार सिंह अपने आचरण के अनुरुप किसी बात को लेकर सफाईकर्मी नायक राहुल गोड़ के थप्पड मार दिया था इसको लेकर कर्मचारी लामबंद हो गये और नगर पंचायत कार्यालय कुरुक्षेत्र मे तब्दील हो गया था। इसके बाद ईओ अपने ओहदे का लाभ उठाते हुए सफाई नायक, चेयरमैन सहित आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिये , जबकि ईओ के प्रभाव और रुतबा के चलते तमकुहीराज पुलिस ने दुसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज नही किया। हालांकि मीडिया द्वारा ईओ के कारगुजारियों को प्रमुखता से उठाये जाने के बाद शासन ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए अमित सिंह का स्थानांतरण फाजिलनगर कर दिया। इधर पीड़ित पक्ष मुकदमा दर्ज नही होने के कारण न्यायालय के शरण मे पहुच गया। बताया जाता है कि पीड़ित सफाई नायक राहुल गोड़ के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेने के बाद न्यायालय ने तमकुहीराज पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया किन्तु तमकुहीराज पुलिस न्यायालय के आदेश को नजरअंदाज मुकदमा दर्ज नही किया। इसके बाद पीड़ित द्वारा दुबारा न्यायालय में गुहार लगाई गई। इस पर न्यायालय ने तमकुहीराज पुलिस पर नाराजगी जाहिर कर तल्ख टिप्पणी करते हुए तत्काल प्रभाव में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना करने तथा प्रगति रिपोर्ट न्यायालय मे प्रेषित करने का आदेश जारी किया। न्यायालय के सख्त आदेश के बाद तमकुहीराज पुलिस हरकत मे आयी और तत्कालीन ईओ अमित सिंह, उनके ड्राइवर व तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 147, 323,427, 504,506 व एससी एसटी 3(1) द 3(1)घ के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। कहना ना होगा हाई-प्रोफाइल इस मामले मे दोनो पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज होने के हमेशा अपने कारगुजारियों को लेकर चर्चा मे रहने वाले ईओ अमित सिंह एक बार फिर चर्चा मे आ गये है।
🔴 क्या है मामलान्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में पीड़ित राहुल गोड ने कहा है कि बीते 27 जनवरी को तकरीबन सांय चार बजे वह नगर पंचायत कार्यालय तमकुहीराज में था। इस दौरान नगर पंचायत ईओ अमित सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह ग्राम बरईपार थाना भाटपाररानी, जनपद देवरिया ने भीषण ठण्ड मे जलावन लकड़ी को वार्डो में भेजने से मना किये जाने लेकर सभासद व ईओ अमित सिंह मे कहा-सुनी हो रही थी। इसकी सूचना उसने फोन के जरिए नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता को देते हुए आफिस पहुचने के लिए अनुरोध किया। इस पर अध्यक्ष ने बताया कि वह एडीएम साहब से मिलने जिला मुख्याल आये है एक घंटे में वह नगर पंचायत कार्यालय पहुंच रहे है। इधर सभासदों और ईओ मे विवाद बढता देख उसने दुबारा चेयरमैन जीपी गुप्ता को फोन मिलाया यह देख ईओ अमित सिंह ने उसे थप्पड़ से मारते हुए उसका सिर दिवाल से टकरा दिया, जिससे उसका सर फट गया। इसी दरम्यान चेयरमैन जेपी गुप्ता आफिस पहुँच गये। वह सभी लोगो को समझाते हुए अपने चेम्बर मे लेकर चले गये। सभासद अपनी बात चेयरमैन के समक्ष रख रहे थे तभी अचानक ईओ अमित सिंह उनका ड्राइवर और उनके साथ तीन अज्ञात लोग चेयरमैन साहब के चैम्बर में घुस कर उसे मारने - पीटने लगे। चेरमैन के मना करने पर ईओ अमित सिंह, चेयरमैन जेपी गुप्सा के मेज पर चढ़ गये और चेयरमैन को जान से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। ईओ अमित सिंह द्वारा अध्यक्ष जेपी गुप्ता का गला दबाने के कारण उनकी सास फूलने लगी और वह बेहोशी के हालत मे पहुच गये। तभी आस पास की जमा भीड़ ने बीच बचाव कर उसे और चेयरमैन को किसी तरह से उन लोगो के चंगुल से बचाया। राहुल ने अपने पत्र मे यह भी कहा है कि ई०ओ०अमित सिंह के साथ आये लोगो ने चेयरमैन के कक्ष चेम्बर में तोड़ फोड़ भी किया तथा सरकारी कागजात को नुकसान पहुँचाया।उसके बाद ईओ अमित सिंह ने उसे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कोई विधिक कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी।
No comments:
Post a Comment