सिरफिरे ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, September 16, 2023

सिरफिरे ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट

🔵माॅ-बेटी की हत्या की खबर से इलाके मे फैली सनसनी

🔴 मामूली बात पर इंद्रजीत ने दिया घटना को अंजाम 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर । जनपद के रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया में शनिवार को एक सिरफिरे झोलाछाप डॉक्टर ने लोह के राड से प्रहार कर अपनी पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी है। बताया जाता है घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर अपने नाती को साइकिल पर बैठाकर अपना काम कर दिया बोलते हुए गांव से बाहर निकल गया। ग्रामीणो को जब इसकी जानकारी हुई तो घटनास्थल पर भीड लग गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया।

जानकारी के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के निवासी इंद्रजीत अली सुबह खेत मे गया हुआ था। घर जब लौटा तो अपने छह वर्षीय नाती समीर को रोते हुए देखा तो रोने का कारण पूछा। इस पर समीर ने बताया कि पडोस मे खेलने गया था वापस लौटा तो नानी से डांटा और मारा है। इतना सुनते ही इंद्रजीत आग बबूला हो गया और कमरे मे गया और सब्बल लेकर बरामदे में बैठकर घर का काम कर रही पत्नी जखरुन निशा के पास गया और सिर पर सब्बल से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। यह देख छोटी बेटी रुबीना अपनी माॅ को बचाने के लिए दौडी तो  सिरफिरा इंद्रजीत रुबीना के सिर पर भी प्रहार कर अचेत कर दिया। इसके तबातोड पत्नी व बेटी के सिर पर प्रहार कर मौत की घाट उतार दिया।

🔴...... और हत्यारा अपने नाती को लेकर फरार हो गया 

समीर को साइकिल पर बैठाया और रामकोला की ओर फरार हो गया। इधर, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो बरामदे में पसरा खून देख अवाक रह गए। दरवाजा खोला तो खून से लथपथ मां-बेटी का शव देखा। कुछ ही देर में यह खबर जंगल मे आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पर पहुंची पुलिस मौके का जायजा लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व सीओ खड्डा संदीप वर्मा मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर घटना का  जायजा लिया। 

🔴 ग्रामीण बोले

गांव के लोगों का कहना है कि इंद्रजीत गांव में घूम-घूम कर लोगों का इलाज करता है। उसकी दो बेटियां व दो बेटे हैं। दोनों बेटे बाहर रोजगार करते हैं। ग्रामीणो ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी हो गई है और वह पति के साथ दिल्ली रहती है। नाती समीर को चार माह पूर्व ही इंद्रजीत ने दिल्ली से घर लाया था। एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here