देहव्यापार कारोबारियों पर चला प्रशासन का डंडा, चन्द्रलोक गेस्ट हाउस से पकडे गये दो दर्जन युवक-युवतियां - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, September 16, 2023

देहव्यापार कारोबारियों पर चला प्रशासन का डंडा, चन्द्रलोक गेस्ट हाउस से पकडे गये दो दर्जन युवक-युवतियां

🔴एसडीएम और सीओ के अगुवाई मे कुशीनगर स्थित चन्द्रलोक गेस्ट हाउस पर की गई छापेमारी 

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । तथागत बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली पर अवैध रूप से संचालित देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले कारोबारियों पर शुक्रवार को प्रशासन का फिर चला डंडा। कहना न होगा कि इस अवैध कारोबार के खिलाफ युगान्धर टाइम्स द्वारा प्रमुख से उठाये जाने के बाद बुद्धनगरी मे बेखौफ चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने के मूड मे दिख रहा है। यही वजह है कि देह व्यापार में लिप्त चंद्रलोक गेस्ट पर छापेमारी कर पुलिस ने तकरीबन दो दर्जन युवक-युवतियां को गिरफ्तार कर गेस्ट हाउस को सीज कर दिया है। प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद देहव्यापार से जुडे कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

काबिलेगौर है कि कसया- कुशीनगर में संचालित रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस व होटलो मे वर्षो से खुलेआम देहव्यापार का कारोबार फलफूल रहा है। इस अनैतिक कारोबार से जहां अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर ख्याति प्राप्त बुद्धनगरी  की छवि घूमिल हो रही है वही यहां के बाशिंदों का जीना दुभर हो गया है। जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार को लेकर युगान्धर टाइम्स एंव लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों द्वारा प्रमुखता से उठाते हुए लगातार खबरे प्रकाशित किया जाता रहा जिसे उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए देह व्यापार कारोबारियों पर नकेल कसने का अभियान शुरू कर दिया। इसी कडी मे शुक्रवार को कसया के उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह के नेतृत्व मे पुलिस ने जिस्मफरोशी के कारोबार के लिए खासे चर्चित चन्द्रलोक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। इस दौरान रंगरलियां मना रहे तकरीबन दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियां मौके पर धरे गये।  पुलिस ने  चंद्रलोक होटल के संचालक सहित पकडे गये युवक-युवतिया को  स्कूली बस मे बैठाकर थाने लेकर आयी और पुछताछ के बाद जहां सभी युवको को शान्ति भंग के आरोप में चलान कर दी वही युवतियों के घरवालों को थाने पर बुलाकर युवतियों के कृत्य से उनके अभिभावकों को अवगत कराते हुए कडी चेतावनी देकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। इसके बाद देर शाम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस दोबारा चन्द्रलोक गेस्ट हाउस पहुचकर गेस्ट हाउस को सीज कर दी। 

🔴थाने पहुचे अभिभावको का झूका रहा सिर 

कुशीनगर स्थित चंद्रलोक गेस्ट हाउस  में छापेमारी के दरम्यान रंगरलियां मनाते हुए पकडे युवक-युवतियो को थाने पर लेकर आने बाद पुलिस ने युवको को शान्ति भंग के आरोप मे चलान तो कर दिया किन्तु युवतियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनके अभिभावको को बुलाकर उनके कृत्य से अवगत कराते हुए सुपुर्द करने का निर्णय ली। नतीजतन पुलिस के बुलावे पर थाने पहुचे अभिभावक उस समय शर्मसार हो गये जब उन्हें अपने घर की इज्जत की कुकर्म से रुबरु होना पडा। पुलिस जब गेस्ट हाउस मे पकडे गये युवतियों के कारगुजारी के किस्से परिजनो के सामने सार्वजनिक की तो सभी अभिभावकों के सिर शर्म से झूक गये। कुछ अभिभावको ने तो साफ शब्दों मे बोल दिया इन्हें अपने कृत्यों की सजा मिलनी चाहिए, पुलिस इनके विरुद्ध जो भी कार्रवाई करना चाहे करे हम इन्हें साथ नही ले जा सकते है। पुलिस अभिभावको की दर्द को बखूबी महसूस कर रही थी। लिहाज सभी युवतियों को तल्ख चेतावनी देकर परिजनो के हवाले कर दी।

🔴 यहां संचालित होता है देह व्यापार का कारोबार 

 बतादे कि राष्ट्रीय राजमार्ग-28  के किनारे बसा कुशीनगर व कसया क्षेत्र में  दो दर्जन से अधिक संख्या में छोटे बड़े होटल, ढाबा, गेस्टहाउस और रेस्टोरेंट संचालित होता है जहां बेखौफ देहव्यापार का अनैतिक कारोबार वर्षों से संचालित होता रहा है। जगजाहिर है कि कुशीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग - 28 के किनारे हिरनहापुर से गोपालगढ के बीच संचालित अवैध रेस्टोरेंट, गेस्टहाउस और होटल देह व्यापार कारोबार का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा चन्द्रलोक होटल सहित कुशीनगर मंदिर एरिया के समीप कुछ होटल एंव कसया नगर के जैन बिल्डिंग व सपहा रोड के स्टेट बैंक के समीप यह अवैध धंधा बेरोक-टोक इस कदर फल फूल रहा है कि स्थानीय लोग भी आजिज आ गए है। मजे की बात यह है कि लगातार मीडिया द्वारा इस अनैतिक व अवैध कारोबार का मामला उठाने व पुलिसिया छापेमारी के बाद भी यह धंधा बंद होने का नाम नही ले रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि स्थानीय स्तर पर कुछ खाकी के जिम्मेदार  व कुछ तथा कथित पत्रकार इस धंधे से जुड़े कारोबारियों को संरक्षण देकर देह व्यापार के जरिए अपनी काली कमाई की गढरी भरने में लगे है।  कहना मुनासिब होगा कि होटल, ढाबा व रेस्टोरेंटो मे चल रहे इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की गरज से पूर्व में भी यहा के पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी कर अनैतिक कारोबारियों पर नकेल कसने का प्रयास किया जाता रहा है। बावजूद इसके बुद्धनगरी मे देह व्यापार बदस्तूर जारी है।

🔴 15 दिनो मे हुए तबातोड तीन कार्रवाई

 केस-एक

10 सितंबर को कसया तहसीलदार के अगुवाई मे कसया-कुशीनगर मे कई जगहो पर छापेमारी की गई। इस दरम्यान मनोकामना सूर्या जीरो रेस्टोरेंट सहित चार गेस्ट हाउसो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया।

🔴केस-दो

12 सितंबर को उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह व सीओ कुन्दन सिंह के नेतृत्व मे देह व्यापार कारोबारियों के खिलाफ बडी कार्रवाई की गयी। इसमे कसया नगर के जैन बिल्डिंग के समीप नूरजहां, सपहा रोड स्टेट बैक के सामने स्थित पूजा शर्मा के मकान, पुराने थाने के बगल मे स्थित आयशा के मकान तथा कुशीनगर थाई मंदिर के पीछे पारस के मकान सहित रिद्धि-सिद्धि होटल पर छापे मारकर मौके से पन्द्रह महिलाएं व दस पुरुषों को गिरफ्तार किया गया इसमे संचालक व एजेंट भी शामिल रहे। अनैतिक देह व्यापार के इन अड्डों पर पुलिस ने भारी मात्रा मे आपत्तिजनक सामग्री व शराब की बोतल भी बरामद की थी। पुलिस ने पकडे गये सभी युवक-युवतियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here