🔴 बीते बुधवार को गोरखपुर की जीएसटी टीम ने की थी पडरौना में योगेश चौरसिया के पान मसाला व सुपारी फैक्ट्री पर छापेमारी
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के पडरौना नगर के सुभाष चौक स्थित चौरसिया पान भण्डार के मालिक द्वारा पचास लाख रुपये टैक्स चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ जब बीते बुधवार को गोरखपुर की जीएसटी टीम ने योगेश चौरसिया के पान मसाला व सुपारी फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। विभाग के अफसरों का कहना है कि एक ही परिवार के पति, पत्नी व अन्य सदस्यों के नाम से संचालित हो रहे चार फर्मों की जांच-पड़ताल में 50 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। इस मामले में विभाग की ओर से फर्मों को सम्मन जारी करने के साथ साथ सभी पत्रावलियां व दस्तावेज गोरखपुर तलब कर जांच की जाएंगी।
डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार वर्मा की माने तो बुधवार को उनके विभाग की गोरखपुर की टीम ने पडरौना शहर के सुभाष चौक निवासी योगेश चौरसिया के किशन सुपारी और के-1 तंबाकू ब्रांड फैक्ट्री पर छापेमारी की गयी थी। इस दरम्यान योगेश चौरसिया के बावली चौक और तिलक नगर स्थित गोदाम पर भी छापा मारा गया था, जहां पैकिंग, सुपारी व तंबाकू तैयार करने के लिए मशीनें लगी मिली थीं। दोनों ब्रांडों की पैकिंग कर उसकी सेलिंग पूर्वांचल के कई जिलों और बिहार प्रांत में भी हो रही थी, लेकिन टैक्स की चोरी की जा रही थी। ये चार फर्म एक ही परिवार के सदस्यों के नाम से संचालित हो रहे थे। वहां 50 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। तत्काल 20 लाख 32 हजार रुपये जमा कराए गए। हालांकि फैक्ट्री मालिक योगेश चौरसिया इस कार्रवाई को गलत ठहरा रहे है उनका आरोप है कि अधिकारी उन्हे आतंकित कर मनमाने तरीके से उनके ऊपर टैक्स चोरी का आरोप मढ रहे है। उन्होंने अधिकारियों पर तमाम आरोप लगाते हुए बडी ही बेअंदाजी से कहा कि अब न्यायालय मे इसका जबाव दिया जायेगा।
डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि इस मामले में फर्म संचालकों को सम्मन जारी किया जाएगा। चार फर्म हैं, जिनमें दो फैक्टरियां हैं। वे पति, पत्नी, चाचा-भतीजा के नाम से है। इनसे इनकम टैक्स से संबंधित पत्रावलियां भी गोरखपुर तलब की गई हैंं। उन्होंने बताया कि पहले 14 दिनों का समय दिया जाता है, उसके बाद सम्मन जारी होता है।
🔴 सामने आ सकता है इन्कम टैक्स चोरी का मामला
जानकारों की माने तो योगेश चौरसिया के किशन सुपारी और के-1 तंबाकू ब्रांड फैक्ट्री की ठींक ढंग से जांच हो गयी तो योगेश चौरसिया द्वारा लाखो रुपये इन्कम टैक्स चोरी किये जाने का खुलासा भी हो सकता है। जानकार कहते है इतने बडे पैमाने पर जीएसटी चोरी का मामला प्रकाश मे आया है तो व्यापारी द्वारा लाखों रुपये इन्कम टैक्स चोरी करना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी का यह खेल लंबे समय से किया जा रहा है। इसके पहले भी योगेश चौरसिया के फर्म पर दो बार जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी की जा चुकी है। जानकार बताते है कि पडरौना मे बेकरी सहित तमाम फैक्ट्रियां है जो न सिर्फ नियम विरुद्ध चल रही है बल्कि लाखो रुपये टैक्स चोरी की जा रही है।
🔴 एडीसी बोले
राज्य कर विभाग के एडीसी गोरखपुर देवमुनि शर्मा का कहना है कि राज्य कर विभाग का सख्त निर्देश है कि टैक्स चुरी करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई की जाए। ऐसे व्यवसायियों के बारे में डेटा जुटाया जा रहा है। क्योंकि पूरा साक्ष्य एकत्र किए बिना कार्रवाई नहीं की जा सकती, लेकिन ऐसे लोगों को छोड़ा भी नहीं जाएगा।।
No comments:
Post a Comment