लापता तीनो नाबालिको को पुलिस ने गोरखपुर से किया बरामद - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, June 28, 2023

लापता तीनो नाबालिको को पुलिस ने गोरखपुर से किया बरामद

🔴साइकिल बनवाने के नाम पर घर निकले थे तीनो दोस्त 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खोटही गांव से सोमवार की शाम को गायब हुए तीन नाबालिग बच्चों को स्थानीय पुलिस ने गोरखपुर से बरामद कर लिया है। बच्चों के अचानक गायब होने के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। 

गौरतलब है कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खोटही गांव निवासी संजय कुशवाहा का 11 वर्षीय बेटा आदित्य, अवध बिहारी का 11 वर्षीय बेटा आशीष और रामायण यादव का 10 वर्षीय बेटा सन्नी यादव सोमवार को घर से आदित्य कुशवाहा की साइकिल मरम्मत कराने के लिए निकले। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। आदित्य के परिजनों को घर में एक पत्र मिला। इसमें घर वापसी की बात लिखी थी। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां परिजनो ने अपने-अपने बच्चों की तलाश की, लेकिन कही कोई पता नहीं चला। मंगलवार को गांव वालों के साथ थाने पहुंचे घर वाले पुलिस को तहरीर देकर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पूरे दिन थाने पर परिजन जमे रहे। इसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करने के साथ उनकी तलाश शुरू कर दी। बच्चों की तलाश के लिए बनाई गई  टीमें रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सहित सार्वजनिक स्थानों पर तलाश के साथ ही पोस्टर चिपका रही थी। तभी परिजनों के पास बच्चों का फोन आया कि परेशान होने की जरूरत नहीं है हमलोग घर वापस आ रहे हैं। कप्तानगंज में परिजनों के साथ मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक गोरखपुर पहुंच गए और बच्चों को थाने लाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में बच्चों ने बताया कि साइकिल बनवाने के बाद साइकिल कहीं खड़ी कर बच्चे खेलने लगे इसी बीच साइकिल चोरी हो गई, साइकिल चोरी हो जाने के बाद परिजनों के डर से घर छोड़ पड़ने चले गए। जहां से ट्रेन पकड़ गोरखपुर गए। उसके बाद गोरखपुर से दूसरी ट्रेन पकड़ लिया जो रास्ते में पता चला कि पंजाब जा रहे थे। उस ट्रेन से लखनऊ में उतर कर फिर गोरखपुर की ट्रेन पकड़ ली। रास्ते में किसी सहयात्री के फोन से परिजनों को सूचना दी कि हम वापस आ रहे हैं। कप्तान गंज रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ उप निरीक्षक निरंजन राय अपनी टीम और परिजनों के साथ बच्चों की तलाश म मौजूद थे। उस सहयात्री के फोन पर बात कर ट्रेन और समय के बारे में जानकारी ली और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए और ट्रेन से आदित्य पुत्र संजय, आशीष पुत्र अवध बिहारी और सन्नी पुत्र रामायण को बरामद कर लिया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों ने घूमने के इरादे से घर छोड़ा था। फिलहाल बच्चों को सकुशल पाकर परिजन खुश हैं और पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here