कुशीनगर । जिले के तमकुहीराज कस्बा में शनिवार को उपजिलाधिकारी के अगुवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न दुकानों की जांच किया, जहां से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर केंद्रीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। अधिकारियों की इस कार्यवाई से कस्बा के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
उपजिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद की अगुवाई में खाद्य एवं औषधी विभाग की टीम ने ओवरब्रिज चैराहे पर स्थित खुशी फुड्स एवं रिद्धि सिद्धि मिष्ठान भंडार पर छापेमारी की गई। इस दरम्यान टीम ने खुशी फुड्स से आम एवं रिद्धि सिद्धि मिष्ठान भंडार के कारखानेे से खोवे का नमूना लेकर केंद्रीय प्रयोगशाला में भेज दिया। विभाग के इस कार्यवाई की जानकारी होते ही खाने पीने के सामान बेचने वाले दुकानदारो में हड़कंप मच गया। अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान का शटर गिराकर रफुचक्कर हो गये।
🔴बोले अधिकारी खाद्य सुरक्षा
अधिकारी तमकुहीराज मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खुशी फुड्स की दुकान से इथालीन पाउडर के साथ आम का नमूना लिया गया है। संदेह है कि इथाईलिन के साथ कार्बाईड मिलाया गया हो, वहीं रिद्धि सिद्धि मिष्ठान भण्डार से बाहर से मंगाए गए खोवे का नमूने लिये गये हैं। सभी नमूने केंद्रीय प्रयोगशाला झांसी में जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट में ये नमूने गलत पाए गए तो संबधित दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment