पुलिस मुठभेड़ मे दो पशु तस्कर घायल - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, May 10, 2023

पुलिस मुठभेड़ मे दो पशु तस्कर घायल

🔴घायल सहित तीन पशु तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर ।जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवाचट्टी स्थित बड़ी गंडक नहर पर पशु तस्करो की टोह में लगी जिले की स्वाट टीम के साथ खड्डा, पडरौना, तरया सुजान व तमकुहीराज पुलिस टीम व तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ मे पुलिस की गोली से दो पशु तस्कर घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने घायल सहित तीन पशु तस्करो को अवैध हथियार के साथ हिरासत में लेकर एक पिकअप पर लदे चार राशि प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह जिले की स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तमकुहीराज थानाक्षेत्र के रास्ते पशु तस्कर प्रतिबंधित पशुओं की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम हरकत मे आ गयी और  खड्डा, पडरौना, तरया सुजान व तमकुहीराज पुलिस के सहयोग से तमकुहीराज थानाक्षेत्र के लतवाचट्टी स्थित बड़ी गंडक नहर के पास घेराबंदी कर पशु तस्करो की तलाश में जुट गई। पुलिसिया कहानी के मुताबिक कुछ देर बाद नहर के पटरी के रास्ते गुजर रहे तेज रफ्तार एक पिकअप को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसमे मौजूद तस्करो ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इसके जबाव मे पुलिस  टीम द्वारा की गयी जबावी कारवाई में दो तस्करो को पैर में गोली लग गई। इस कारवाई में पुलिस टीम ने घायल सहित तीन पशु तस्करो को हिरासत में लेकर पिकअप पर लदे चार राशि प्रतिबंधित पशुआ को मुक्त करा दिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय का कहना है कि पुलिस मुठभेड़ में तरया सुजान थानाक्षेत्र के कोईनहा निवासी सिकंदर यादव व दनियाडी निवासी अभिषेक यादव पुलिस मुठभेड़ मे घायल हुए है  जबकि मौके से तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी पशु तस्कर उपेन्द्र यादव को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here