निकाय चुनाव : 13 मई को होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला - Yugandhar Times

Breaking

Friday, May 12, 2023

निकाय चुनाव : 13 मई को होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

🔴 मतगणना की सारी तैयारी पूर्ण

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के तीन नगर पालिका व दस नगर पंचायत सहित कुल तेरह निकायों मे संपन हुए चुनाव के बाद मतपेटिकाओ मे बंद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज  होगी। वोटों की गिनती शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने  सारी तैयारी पूरी कर ली है।

मतगणना स्थल पर बांस और बल्लियों के सहारे बैरिकेडिंग करा दिया गया है। मतगणना टेबल के पास लोहे की जाली लगयी गयी है। इस जाली के बाहर से ही अध्यक्ष और सभासद के उम्मीदवार व उनके एजेंट मतगणना की निगरानी करेगें। इसी के साथ मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण भी पूरा हो गया है। इसके लिए निकायों मे कुल 310 मेज लगाए गये है इसमे अध्यक्ष व सभासदों के वोटों की गणना के लिए अलग-अलग 155-155 मेज निर्धारित किये गये है। प्रत्येक मेज पर पांच कर्मियों की तैनाती की गयी है। इसमे एक सुपरवाइजर, तीन मतगणना कार्मिक और एक अतिरिक्त कर्मचारी लगाये गये है। मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल एक हजार नौ सौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमे  380 मतगणना सुपरवाइजर शामिल है  जो प्रत्येक मेज पर तैनात रहेगे।

🔴 सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

निर्वाचन विभाग के मुताबिक शनिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले रंगो के आधार पर अध्यक्ष व सभासद के बैलेट पेपर की छटाई की जाएगी। इसके बाद अलग-अलग प्रत्याशियों के पचास - पचास की संख्या मे बैलेट पेपर का बंडल बनाया जायेगा। इसके अलावा अस्वीकृत मतो के बंडल तैयार किया जायेगा। बंडल तैयार होने के बाद बारीकी से उसकी गिनती की जायेगी। मतगणना शुरू होने के करीब चार घंटे बाद यानी दोपहर बारह बजे रिजल्ट आना शुरू हो जायेगा।

🔴3,52,366 मतदाताओं ने किया था वोट की चोट

जनपद की तीन नगरपालिका और दस नगर पंचायतों में इस बार के नगर निकाय चुनाव में कुल 5,49,607 मतदाता थे। इनमें 2,85,928 पुरुष और 2,63,679 महिला मतदाता शामिल थीं। चार मई को हुए प्रथम चरण के मतदान में 1,71,958 पुरुष और 1,80,408 महिलाओं सहित कुल 3,52,366 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान के बाद सभी मतपेटियों को संबंधित निकाय क्षेत्र में बने स्ट्रांगरूम में जमा करा दिया गया था। इन मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here