घर मे लगी आग चार मासूम सहित पांच की मौत - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, May 10, 2023

घर मे लगी आग चार मासूम सहित पांच की मौत

🔴 तीन झुलसे, एक की हालत गंभीर 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के  रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव में बुधवार को दोपहर अचानक एक झोपड़ी मे लग गयी। देखते ही देखते झोपड़ी मे लगी आग पक्के मकान को अपने चपेट मे ले लिया जिसमे एक ही परिवार के चार मासूम बच्चे सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी, जब आग लगी उस समय सभी लोग घर मे सो रहे थे। अग्निशमन विभाग का दस्ता सूचना देने के दो घंटे विलंब से पहुंचा। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी रही। डीएम,एसपी ने मौके पर पहुचकर स्थित का जायजा लिया। 

रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया निवासी शेर मोहम्मद पैर से दिव्यांग है। वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। रोज की तरह बुधवार को भी शेर मोहम्मद ऑटो लेकर निकल गया। घर में उसकी 30 वर्षीय पत्नी फातिमा, 13 वर्षीय बेटियां कुलसुम ,  6 वर्षीय रोकई, 4 वर्षीय आयशा , दो वर्षीय अमीना , 70 वर्षीय दादा शरीफ, 68 वर्षीय दादी मोतीरानी व दो माह की खतीजा घर मे  मौजूद थीं। दोपहर में तेज , हवा चलने के दौरान सभी घर के अंदर सो रहे थे। घर के बाहर झोपड़ी डाल रखी थी। दोपहर बाद करीब तीन बजे इसी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगी। आग की लपटें झोपड़ी को निगलने के बाद पक्के मकान में वहां तक पहुंच गयीं, जहां सभी सो रहे थे। जब तक उनकी नींद खुलती तब तक सभी आग में बुरी तरह से घिर चुके थे। चीख-चित्कार सुनकर आस पास के लोग जुटे। पंपिंग सेट चलाकर आग पर पानी फेकने का क्रम शुरू हुआ। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक फातिमा व उसकी बेटियां रोकई, आयशा, अमीना व खतीजा की जलकर मौत हो चुकी थी जबकि गंभीर रूप से झुलसे शफीक, मोतीरानी व बच्ची कुलसुम का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। दिल दहला देने वाली घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल घटना स्थल पर पहुचकर स्थित का जायजा लिया। डीएम ने सभी मृतकों पर चार चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। 

🔴 बदहवास है शेर मोहम्मद

घर आग लगने की खबर सुनकर कुछ देर बाद आटो लेकर मौके पर पहुचा शेर मोहम्मद पत्नी व बच्चों की मौत का दुखदायी खबर  सुनकर बदहवास हो गया। उसे कुछ समझ मे नही आ रहा था कि वह क्या करे। वह दहाड़े मार-मार कर रोने लगा। ग्रामीणों ने उस किसी तरह संभाला।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here