🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के हरपुर बबुईया में एक छात्र को फूल तोड़ने पर कुछ लोगों ने बांधकर बेरहमी से पिटाई की। छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्र शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक को देने के लिए फूल तोड़ रहा था। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के हरपुर बबुइयां निवासी शंभू गोड़ का 13 वर्षीय पुत्र नीतिन गोड़ सोमवार की सुबह अपने स्कूल जा रहा था। शिक्षक दिवस पर अपने गांव में ही फूल तोड़ रहा था। दलित छात्र को फूल तोड़ते देख गांव के ही कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। छात्र फूल लेकर स्कूल की तरफ आगे बढ़ ही रहा था कि कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे एक झोपड़ी में बांधकर बुरी तरह से पिटाई की। इस दौरान इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी होने पर छात्र की मां विभा देवी ने डॉयल 112 से गुहार लगाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को मुक्त कराया और मामले की छानबीन में जुट गई। लोगों ने ट्विटर के जरिए भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पडरौना कोतवाली के इंस्पेक्टर राज प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित छात्र की मां की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment