प्रधान पति के दबंगई से तंक आकर बीस लोगों ने " मकान बिकाऊ है " लगाया पोस्टर, मचा हडकंप - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, September 6, 2022

प्रधान पति के दबंगई से तंक आकर बीस लोगों ने " मकान बिकाऊ है " लगाया पोस्टर, मचा हडकंप

🔴गांव मे पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किया शांत

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद  के रामकोला थानाक्षेत्र सपहा दहाउर गांव की दलित बस्ती में बीस लोगों ने 'मकान बिकाऊ' होने का पोस्टर लगा दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरह होने के बाद पुलिस हरकत मे आ गयी। दरे रात पुलिस गांव मे पहुंच करलोगो को समझा-बुझा कर मामले को शांत करने के प्रयास मे जुट गयी। दलित बस्ती के लोगों का आरोप है कि पानी की टैंक लगाने के नाम पर ग्राम प्रधान पति महफूज खान उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं इसलिए उन्होंने अपने मकान पर पोस्टर लगाकर यहा से पलायन की तैयारी कर रहे हैं। 

🔴 दलितों की जमीन पर जबरन टंकी बनाने का प्रस्ताव

दो समुदायों का मामला सामने आने पर सोमवार देर रात पुलिस अधिकारी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। गांव के ओमप्रकाश, राजाराम, मनोज, जय प्रकाश, रामप्रवेश, रामसूरत, रामसकल, रामाश्रय सहित बीस लोगों के मकान पर यह मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगाकर लोगों ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घरों पर लगे पोस्टर फाड़ दिया लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अडिग हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हरिजन आबादी की जमीन पर अगर पानी की टंकी बनी तो वह गांव से पलायन कर जाएंगे. मीडिया में मामला सामने आने के बाद अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और गांव वालों को आश्वस्त किया कि यहां पर पानी की टंकी बनाने के काम को अभी होल्ड कर दिया गया है। 

🔴 क्या पूरा मामला

कप्तानगंज तहसील के सपहा दहाउर टोले में 284 नंबर की जमीन हरिजन आबादी के नाम पर दर्ज है. ग्राम प्रधान इशरत जहां के पति महफूज खान ने अनुसूचित जाति की आबादी पर पानी की टंकी बनवाने का प्रस्ताव तैयार किया है जिसका विरोध जताने पर प्रधान प्रतिनिधि ने दलितों पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया. महफूज खान पर ग्रामीणों को परेशान करने के आरोप हैं. उत्पीड़न से तंग आकर ही लोगों ने मकान बेचने का फैसला लिया है.

🔴 एडीएम बोले-

मामले की जानकारी मिलने पर एडीएम देवीदयाल वर्मा और एएसपी रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. ग्रामिणों की सुनने के बाद पानी की टंकी के लिए दूसरी जगह जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. एडीएम देवी दयाल वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से बात की गई है और पानी की टंकी के लिए कोई और सरकारी जमीन की तलाश की जा रही है. गांव में लगे पोस्टर के सवाल पर कहा कि इस प्रकरण की अलग से जांच कराई जा रही है।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here