ज्योति का प्रेमी निकला संगीता का कातिल - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, August 16, 2022

ज्योति का प्रेमी निकला संगीता का कातिल

🔴बेटी की प्रेमी के साथ शादी करने से इंकार करने पर प्रेमी कुलदीप ने रेत दिया प्रेमिका की माँ का गला

🔴 कुलदीप सेना मे है डाक्टर

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। बीते दिनो रिटायर फौजी की पत्नी का गला रेतकर निर्मम हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने छह दिन मे इस हत्या की गुत्थी सुलझा हुए न सिर्फ कातिल को दबोचकर सलाखों के पीछे पहुचा दी बल्कि हत्या मे प्रयोग किये गये चाकू और कपडा भी बरामद कर ली है। कहना न होगा कि महिला की हत्या करने वाला कोई और नही बल्कि उसकी बेटी का प्रेमी कुलदीप सिंह है। इस संबंध मे युगान्धर टाइम्स अखबार ने पहले ही " बेशक ! कोई जान-पहचान वाला है संगीता का कातिल" नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित कर चुका है। 

इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली स्वाट व पडरौना पुलिस की माने तो मृतका संगीता की बेटी प्रगति सिंह का सेना के डॉक्टर कुलदीप सिंह के साथ अवैध संबंध था, जब इस बात की जानकारी ज्योति का माँ संगीता को हुई तो उसने इस रिश्ते का न सिर्फ खुलकर विरोध किया बल्कि ज्योति को कुलदीप से दूर रहने की चेतावनी देकर बेटी की हाथ पीले करने के लिए रिश्ते तलाशने लगी। कुलदीप को यह बात नागवार लगी। इसके पीछे सबब यह है कि सेना भर्ती घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो दिल्ली ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है और इस मामले की सीबीआई जांच भी चल रही है. ऐसे में कुलदीप को यह भय सताने लगा कि अगर ज्योति की शादी कहीं और हो गई तो वह सरकारी गवाह बन सकती है. ऐसे में कुलदीप ने ज्योति की माँ संगीता की हत्या का प्लान बनाया और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। 

पिता के इलाज के दौरान हुई थी मुलाकात

पुलिस को हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सना कुर्ता पायजामा बरामद हुआ है. फिलहाल हत्या के आरोपी सेना के डॉक्टर को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पडरौना नगर के जगदीश पुरम कॉलोनी में रिटायर्ड आर्मी की पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मृतका के पति रमेश आर्मी से रिटायर्ड हैं. रमेश की तबीयत खराब रहती थी और इनका इलाज गोरखपुर आर्मी अस्पताल में चल रहा था. इसी बीच कुलदीप और ज्योति एक-दूसरे से मिले और इनकी नजदीकियां बढ़ीं और प्यार परवान चढ़ने लगा.

🔴 मां का विरोध बना हत्या का कारण

बताया जाता है कि सेना के डॉक्टर कुलदीप अक्सर ज्योति सिंह से मिलने उनके घर जाता था. ऐसे में ज्योति की मां संगीता को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया और उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया. साथ ही ज्योति के लिए रिश्ते देखना शुरू कर दिया ताकि उसकी शादी की जा सके। जब यह बात कुलदीप को पता चला तो वह संगीता को अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया। नतीजतन बीते संगीता की गला रेतकर हत्या कर दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here