अमृत महोत्सव के नाम पर निकायों मे हो रही है वसूली - Yugandhar Times

Breaking

Friday, August 12, 2022

अमृत महोत्सव के नाम पर निकायों मे हो रही है वसूली

🔴रामकोला नगर पंचायत मे बकायदे रशीद छपवाकर पांच सौ से लगायत पांच हजार रुपये की वसूली करने का मामला

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य और एतिहासिक बनाने के उद्देश्य से सरकार ने अपना खजाना खोल रखा है. इसके बावजूद जिले के कुछ नगर निकायों में बकायदा रसीद छपवाकर सहयोग के नाम पर खुलेआम मोटी रकम वसूल किये जाने बात सामने आई है। 

जानकारी के अनुसार रामकोला नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ नागरिकों ने नगर पंचायत द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से सम्बन्धित एक रसीद बुक के जरिए  सहयोग के नाम पर लोगो से मोटी रकम  वसूल किये जाने की बात कही है। इतना ही नही जागरूक लोग नगर पंचायत रामकोला द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से पांच सौ रुपये से लगायत पांच हजार रुपये तक की काटी गई रसीद का फोटो भी शेयर कर रहे हैं। मीडिया ने जब मामले की पड़ताल की तो रामकोला के अधिशासी अधिकारी अमब्रीश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए रसीद छपवाए जाने की बात को स्वीकार किया है। ईओ ने कहा कि ऐसा उच्चाधिकारियों के निर्देश और आम सहमति के आधार पर किया गया है. हमारे अध्यक्ष और कई सभासदों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि दी है. साथ ही उन्होंने नगर पालिका कुशीनगर में भी रसीद छापने और उससे सहयोग राशि प्राप्त किए जाने की बात कहीं। महत्वपूर्ण बात यह है आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन को लेकर सरकार के तरफ से निकायों द्वारा इस तरह रसीद छपवाकर की जा रही वसूली का कोई भी सरकारी दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here