🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । स्वाधीनता के 75 वे राष्ट्रीय महापर्व पर भारत माता की जय, वंदेमातरम्, सुभाष चंद्र बोस, चंदशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गाँधी अमर रहे के गगनभेदी नारो के साथ पूरा जनपद आजादी के अमृत महोत्सव मे गुंजायमान रहा। सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों पर जहां विभागाध्यक्षों ने तिरंगा फहराकर अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की शपथ ली वही विद्यालयों मे प्रबंधक व प्रधानाचार्यों ने माँ भारती के सपूतों को याद किया।
अमृत महोत्सव के बीच स्वतंत्रता दिवस के 76 वे वर्षगांठ पर पुलिस लाइन में परेड की गई और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः साढे नौ बजे पुलिस लाइन में सूबे सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।
मंत्री ने जनपद वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। जब देश की बात हो तो कोई भी जाति या धर्म आड़े नहीं आना चाहिए क्योंकि देश के अन्दर और देश के लिए हम सब एक हैं। उन्होंने देश की एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को मजबूत बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आजादी लंबे संघर्ष, त्याग, बलिदान और कुर्बानियों का प्रतिफल है। इस दौरान लाखो लोगो ने अपने प्राणों की आहुति दी, आजीवन कारावास की सजा भुगते। उन्होंने कहा कि 135 करोड़ आबादी उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करती है जिन्होंने ने देश की आजादी मे अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। मंत्री ने शासन की योजनाओं पर मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्रमिक योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। आर्थिक स्थिति से हमारा देश मजबूत हुआ है। उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास हो रहा है। प्रदेश में सभी योजनाओं को लागू कर सभी को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले, उत्कृष्ट कार्य करने वाले के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं का प्रमाण-पत्र दिया गया।
राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस लाइन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लघु नाट्य का मंचन, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को को सदर विधायक मनीष जायसवाल, राजेश्वर सिंह, जिलाधिकारी एस राजलिंगम आदि ने सम्बोधित किया।
कलेक्ट्रेट भवन पर जिलाधिकारी ने झंडारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान के बाद डीएम ने राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाते हुए अमर शहीदों को नमन किया। इसी क्रम मे पडरौना नगर पालिका परिषद व जलकल परिसर मे नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने ध्वजारोहण कर माँ भारती के बीर सपूतों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी का इतिहास संघर्ष और बलिदान का इतिहास है। इस अवसर पर ईओ संतराम सरोज, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद कसया मे अध्यक्ष साबिरा खातून, प्रतिनिधि कैफुल अली, रामकोला नगर पंचायत पर अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया। रामकोला रोड स्थित हनुमान इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। जगदीशपुरम कालोनी स्थित वीणा वादिनी कन्या इण्टरमीडिएट कालेज मे विद्यालय की संस्थापक प्रभावती मिश्रा ने झण्डारोहण कर अमर शहीदों के बीरगाथा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हरेन्द्र तिवारी, प्रबंधक भुवनेश्वर त्रिपाठी ने अमर शहीदों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। विद्यालय परिवार के शिक्षक आनन्द मिश्रा, अखिलेश बर्नवाल, अरुण त्रिपाठी, फातिमा सिद्दीकी, श्वेता शुक्ला, अराधना गुप्ता, शिम्पी गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम मे बेलवा चुंगी स्थित भारतीय इण्टरमीडिएट कालेज मे प्रधानाचार्य नबेन्दू भूषण, समर फिल्ड स्कूल मे प्रबंधक वाई के शुक्ल, जंगल जगदीशपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक अरविन्द श्रीवास्तव, सिटी कान्वेंट स्कूल मे उमेश मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने देश की आजादी मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए उनके बताये हुए रास्तों पर चलने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment