पूर्व सैनिकों ने समस्याओं से अधिकारियों को कराया रु-ब-रु - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, April 26, 2022

पूर्व सैनिकों ने समस्याओं से अधिकारियों को कराया रु-ब-रु

 

🔴 सैनिक बंधु की बैठक

🔴 सैनिको ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण वर्ष देश को दिया है-सीडीओ

🔴 वीर नारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने किया सम्मानित

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर। सैनिक बंधु की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय सभागार में हुई। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित   बैठक में  जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए भूतपूर्व सैनिक, सैनिक आश्रित, विधवा व  निराश्रित लोगों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को रु-ब-रु कराते हुए समस्याओ के निराकरण की उम्मीद जताई। बैठक मे पेंशन, समाधि स्थल, एरियर के भुगतान, भूमि विवाद, कैंटीन, राशन, भू पैमाइश, आदि मुद्दे उठाए गए। इन मुद्दों को मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक व जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने बडी ध्यान से सुना और उसके विधिक समाधान भी सुझाए दिये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी  ने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी फौजी परिवार से बताते हुए कहा कि मैं आपकी समस्याएं समझ सकती हूं।  इस बैठक का उद्देश्य आपकी समस्याओं का उचित निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि फौज की किसी भी सेवा में सर्विस करना बहुत गर्व की बात है, आपने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष देश को दिए हैं। इस लिए हमारा दायित्व है कि हम आपकी समस्याएं सुने व उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। 

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त सतीश कुमार ने पूर्व सैनिकों, विधवाओं आदि को उद्योग विभाग से संबंधित  विभिन्न प्रकार  की रोजगार योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व  एक जनपद एक उत्पाद योजना पर चर्चा करते हुए इन योजनाओं पर मिलने वाले अनुदान के बारे में भी बताया। सीओ सदर  कुंदन सिंह ने पुलिस मित्र के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि थाने में एसएचओ के माध्यम से पुलिस मित्र के लिए आवेदन किया जा सकता है । पुलिस मित्र के कार्यों के बारे में जानकारी देते उन्होंने बताया कि किसी भी  मौकों पर स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सहयोग किया जा सकता है, और स्थानीय स्तर पर समस्याओं को सुलझाया जा सकता है।बैठक को संबोधित करते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्याओं के संदर्भ में उन्हें अवगत कराया जाए समस्याओं का निराकरण करने आश्वासन देते हुए कहा कि सैनिक बंधु की मीटिंग हर महीने आयोजित की जाएगी और उस बैठक में पूर्व समस्याओं के निराकरण के लिए किये गए प्रयास  से भी अवगत कराया जाएगा।

🔴 वीर नारियों को किया गया सम्मानित

 बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक द्वारा नौ वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया। इसमे देवा देवी, रंजना त्रिपाठी, प्रभावती देवी, सीमा मिश्रा, पिंकी कुमारी आदि प्रमुख थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here