🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो कुशीनगर । सूबे के तीसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर कई मायनों में गोरखपुर एयरपोर्ट से एडवांस है। यह प्रदेश का न सिर्फ सबसे बड़ा रनवे वाला हवाई अड्डा है बल्कि यहां नाइट लैंडिंग की भी पूरी व्यवस्था है । यह अलग बात है कि अभी एहतिहात के तौर एयरपोर्ट को सिर्फ विजुअल टेकऑफ और लैंडिंग की अनुमति दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन नाइट लैंडिंग की तैयारियों में अभी से जुट गया है। संभव है कि अगले तीन महीने के अंदर यहां से नाइट टेकऑफ और लैंडिंग की भी अनुमित मिल जाएगी।
काबिलेगोर है कि कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह आठ बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक तक लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति है। नाइट लैंडिंग की अनुमति मिलते ही यहां से रात 10 बजे तक उड़ानें हो सकेंगी। स्पाइस जेट ने 26 नवम्बर से जो शेड्यूल जारी किया है, उसमें सबसे पहली फ्लाइट दिल्ली की 1 बजकर 35 मिनट पर कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी और अंतिम फ्लाइट 3बजकर 25 मिनट पर कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी।
🔴 गया और लखनऊ के लिए भी जल्द जारी होगा शेड्यूल
दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई की सेवा शुरू होने के बाद बिहार के गया और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए भी उड़ान का शेड्यूल जल्द जारी होने की संभावना है। उड़ान स्कीम में शामिल ये दोनों उड़ानें कम किराए के साथ ही यात्रियों के लिए सुविधाजनक भी होंगी।
🔴 एप्रन में एक साथ खड़े हो सकते हैं चार विमान
कहना न होगा कि प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला 3.2 किमी लंबा व 45 मीटर चौड़ा कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के नाते एप्रन पर एक साथ चार बड़े हवाई जहाज खड़े हो सकते हैं। इसके रनवे की क्षमता 8 फ्लाइट (4 आगमन व 4 प्रस्थान) प्रति घंटा है। एयरपोर्ट पर दिन ही नहीं रात में भी उड़ान संभव बनाने की कोशिश की जा रही है। इसकी अंतरिम पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्गमीटर में बनी हुई है। पीक ऑवर पैसेंजर क्षमता 300 यात्री प्रति घंटे हैं। यह एयरपोर्ट 589 एकड़ में 260 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसके क्रियाशील होने के साथ ही पर्यटन विकास, निवेश, रोजगार का बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है।
🔴 एक साथ कर सकते हैं तीन सौ यात्री चेक इन
कुशीनगर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में तीन सौ यात्रियों के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा। बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा और वैशाली की यात्रा अब कम समय में पूरी होगी।
No comments:
Post a Comment