अधिकारी अपने जिम्मेदारियों का करे निष्ठापूर्वक निर्वहन--चंद्रमुखी - Yugandhar Times

Breaking

Friday, October 22, 2021

अधिकारी अपने जिम्मेदारियों का करे निष्ठापूर्वक निर्वहन--चंद्रमुखी

🔴 महिला जन सुनवाई कार्यक्रम मे प्रस्तुत किए 58 मामले,मौके पर किए  40 मामलो का निस्तारण

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो  

कुशीनगर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या चन्द्रमुखी देवी ने कहा कि जनपद स्तर पर प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण ही महिलाओं द्वारा आयोग के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जाता है, ऐसे में आप सभी की जिम्मेदारी है कि मामले के तह तक पहुंच कर निस्तारण कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी शुक्रवार पुलिस लाइन के सभागार मे आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से पीड़ितों को न्याय दिलाने एंव महिलाओं के विकास व उत्थान की समुचित समाधान कराने के साथ - साथ लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि सभी मामलों का जो भी सारांश होता है उसे  प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित की जाती है। उन्होंने सभी से अपेक्षा करते हुए कहा कि आज की सुनवाई में प्राप्त सभी मामलों को व्यक्तिगत ध्यान देकर निस्तारित कराने के साथ ही अधिकारी गण अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें।

सदस्या चंद्रमुखी देवी के समक्ष सुनवाई दौरान शशिकला निवासी सिरसिया बुजुर्ग नेबुआ नौरंगिया ने 156-3 के तहत मुकदमा दर्ज होने तथा पति के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज करवाने के बाद प्रभावी कार्यवाही के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए, जिस पर उन्होंने मामले को कोर्ट में विचाराधीन होने की बात कही जिसे कोर्ट द्वारा ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसी तरह संजना मणि व मीना देवी ने जमीनी विवाद के अलावा एकमी देवी खडडा क्षेत्र, फूलमती रामकोला, उर्मिला देवी पड़रौना, रूबी, रीता,जुनैदा,राजकुमारी देवी आदि महिलाओं ने अपने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। जनसुनवाई कार्यक्रम मे कुल 58 प्रकरण प्रस्तुत हुये, जिसमें  घरेलू हिंसा,  मार-पीट,  जमीन विवाद, छेड़-छाड़ आदि से सम्बंधित था। उन्होने समस्त प्रकरणों को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुये मौके पर 40 प्रकरणों को निस्तारित कराया गया। शेष मामलो को सम्बन्धित अधिकारियों को नामित करते हुए निर्देशित किया कि निष्पक्ष रुप से जांच करते हुए समयबद्धता के साथ निस्तारण करायें।  

महिला जनसुनवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी पड़रौना/जिला प्रोवेशन अधिकारी कल्पना जायसवाल, सुमन शुक्ला बाल संरक्षण अधिकारी गिरखपुर, पीआरओ सुकीर्ति, सीओ सिटी, समस्त  क्षेत्राधिकारी गण, समस्त थानाध्यक्ष,  महिला थानाध्यक्ष, आर.टी.सी. प्रभारी, जिला परिवीक्षा अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी,  वन स्टाप सेन्टर,  सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here