रजनीकांत का कद बढा गये पीएम मोदी, बोले- विधायक जी आपका तो डंका बज गया - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, October 23, 2021

रजनीकांत का कद बढा गये पीएम मोदी, बोले- विधायक जी आपका तो डंका बज गया

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। सूबे के तीसरे व प्रदेश के सबसे बडे रनवे वाले अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का लोकार्पण करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाते-जाते स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी का कद बढा गये। पीएम ने विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी को न सिर्फ विशेष तवज्जो दी बल्कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद शहंशाह - ए-हिन्द ने  विधायक त्रिपाठी का हाथ पकड़कर बोले विधायक जी। आपका तो डंका बज गया। इतना ही नही पीएम मोदी ने कुशीनगर विधायक का हाथ अपने हाथ मे लेकर मंच पर अन्य नेताओं से मिलते  नजर आए।

काबिलेगोर है कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बहुतायत नेताओ को वह तवज्जो नही मिली जिसका वह सपना संजोए बैठे थे। कुछ नेताओं को तो कार्यक्रम मे बिल्कुल महत्व ही नही दिया गया। इसके पीछे पार्टी हाईकमान की चाहे जो भी मंशा रही हो लेकिन एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान जहां आदमी मे काफी उत्साह देखने मिला वही तमाम नेताओ को कार्यक्रम मे कोई तवज्जो न मिलने के कारण उनके चेहरे मुरझाए हुए दिखे, इसमे सांसद विधायक और पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल है। कहना न होगा कि देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी को न तो मंच पर जगह मिली, न ही पीएम ने भी उन्हें कोई तव्वजो दिया। देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी, फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, हाटा के विधायक पवन केडिया सहित कई जनप्रतिनिधि मीडिया गैलरी में बैठे रहे। यही नहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भी इन जनप्रतिनिधियों का नाम लेना मुनासिब नही समझा, जबकि, स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी को मंच पर स्थान मिला।ऐसी चर्चा है कि  उस समय तमाम नेताओ की आंखे फटी की फटी रह गयी जब शहंशाह - ए-हिन्द नरेंद्र मोदी मंच पर पहुचे और आम जनमानस की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन करके जैसे ही पीछे घूमे और विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी को देखे तो हाथ बढाकर अपने पास बुला लिया। इस दौरान पीएम मोदी रजनीकांत मणि से हाथ मिलाते हुए बोले विधायक जी आपका तो डंका बज गया। यहा बताना जरूरी है कि एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा स्थानीय स्तर पर स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी को ही जगह मिली। इतना ही नही मंच पर आम जनमानस को हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच मे रजनीकांत मणि त्रिपाठी को खडा होने का मौका मिलना  विशेष तवज्जो का संकेत है जिसकी चर्चा भी जनपद मे खूब हो रही। कार्यक्रम मे स्वागत संबोधन का अवसर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला। बताया जाता है कि कार्यक्रम स्थल पर कम ही जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था। पंडाल में प्रवेश की व्यवस्था पर एसपीजी का नियंत्रण था। कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए पास जारी किया गया था। जिन्हें पास मिला था, उनकी सूची लेकर एक सुरक्षाकर्मी गेट पर मौजूद था। नाम, मोबाइल नंबर चेक करके प्रवेश दिया जा रहा था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here