पत्रकार को शराब तस्करी मे जेल भेजने के मामले होनी चाहिए न्यायिक जांच - प्रेमचंद - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, August 3, 2021

पत्रकार को शराब तस्करी मे जेल भेजने के मामले होनी चाहिए न्यायिक जांच - प्रेमचंद

🔴 प्रेस से मिलिए कार्यक्रम मे बोले जिलाध्यक्ष गांव गरीब की चिंता कर रही सरकार

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। पत्रकार समाज का प्रहरी होता है, अपनी लेखनी के माध्यम से पत्रकार समाज मे घटित घटनाओं से आम लोगो को न सिर्फ रुबरु कराता है बल्कि अपनी कलम से अन्याय के खिलाफ आवाज भी बुलंद करता है। ऐसे में पत्रकारों का उत्पीड़न न ही बर्दाश्त किया जा सकता है और सही नहीं ठहराया जा सकता। 

यह कहना है भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र का। श्री मिश्र मंगलवार को जनपद के तमकुहीराज स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी के मामले में जो जानकारियां मिल रही है, वह चिंतनीय है। सीमा क्षेत्र से शराब तस्करी की खबर सबकों चौकाते रहती है। उन्होंने  कहा कि पत्रकार शम्भू सिंह को शराब तस्करी में जेल भेजने के मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष स्वयं जिलाधिकारी से मिलकर मामले की न्यायिक जांच कराने की बात दोहराते हुए कहा कि पत्रकारहित व पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए जरुरत पडी तो वह इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं डीजीपी तक के संज्ञान में लाकर सच से पर्दा उठाने से पीछे नही हटेगे। 

जिलाध्यक्ष ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश व प्रदेश की यह पहली सरकार है, जो गांव, गरीब और किसान की चिंता कर रही। प्रधानमंत्री आवास हो या फिर किसान सम्मान निधि यह सरकार सबको बराबर का हक दिलाने के लिए कटिबद्ध है। भारत सरकार के मुखिया नरेंद्र भाई मोदी ने अपने जीवन का सफर एक अत्यंत गरीबी से शुरू किया था, उन्हें देश के गांव व गरीबों की चिंता सबसे अधिक रहती है। गांव हो या नगर  गरीब के पास अपना घर हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही अन्य कई लाभकारी योजनाओं से आम आदमी को लाभांवित कर उन्हें मजबूत बना रहे है। वही देश की सीमा को सुरक्षित रखते हुए दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मातृभूमि की रक्षा के साथ देश का गौरव को बढ़ा रहे है।

श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर बदल गयी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। प्रदेश में पहली बार गन्ने का भुगतान समय से हुआ है। अधिकारी अब दफ्तर छोड़ आम आदमी को सरकारी योजनाओं का सत्यापन कर लाभ दिलाने में लगें है। सपा और बसपा के सरकारों में समनान्तरन सरकार चलती थी, लेकिन आज प्रदेश में जनता की सरकार चल रही। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here