🔴 जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डॉ.अंकुर सांगवान ने कहा कि अब गर्भवती महिलाए भी कोविड का टीका लगवा सकती हैं, क्योंकि उनके लिए भी टीका पूर्णतया सुरक्षित और असरदार है। वह गर्भावस्था में किसी भी समय टीका लगवा सकती हैं। पहले गर्भवती व धात्री महिलाओं को कोविड का टीका नहीं लगाया जा रहा था।
डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डॉ0 सांगवान विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने यह निर्णय कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लिया है। गर्भवती कोविशील्ड या को-वैक्सीन में से कोई भी टीका लगवा सकती है। जनपद में गर्भवती का कोविड टीकाकरण शुरू भी कर दिया गया है।
डा0 सांगवान यह भी कहा कि जिस गर्भवती को कोविड का टीका लगाया जाएगा उसका नियमित फॉलोअप किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने वाली गर्भवती व उससे पैदा होने के वाले बच्चे का 42 दिन तक ( माँ और बच्चे दोनों) का फॉलोअप करते हुए रिपोर्ट रखेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि पिछली लहर में पाया गया कि गर्भवती भी कोरोना से बीमार पड़ीं। उनकी मृत्यु भी अधिक हुई। उनमें संक्रमण की तीव्रता भी ज्यादा रहीं, जो गर्भवती महिलाए बच गयीं उनको तरह-तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। उनके बच्चे भी कमजोर पैदा हुए। ऐसे में अब संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गर्भवती व उसके होने वाले बच्चे की सुरक्षा के लिए कोविड का टीका लगवाना जरूरी हो गया है।
कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश पटारिया ने की। कार्यशाला में डिप्टी सीएमओ डॉ. वीपी पांडेय, एसीएमओ डॉ.एसपी सिंह, एसीएमओ डॉ.सुरेश कुमार, डॉ.ताहिर अली के अलावा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर्स प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment