🔵पहले भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का फोटो आ चुका है सामने
🔴दुष्कर्म के आरोपी इकनोरिया की कारगुजारी के किस्से
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर इकनोरिया अपने कारगुजारियों को लेकर एक बार फिर चर्चा मे है। दुष्कर्म केआरोपी इकनोरिया का शौक कहिए या फिर आदतन मजबूरी कि वह कार्य दिवस के दिन ड्यूटी टाइम मे आफिस अथवा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए देखे जाते है। इकनोरिया के यह कृत्य स्ट्रिंग आपरेशन मे कैद हुआ है जिसका वीडियो सामने आया है जिसमे वह जिला मुख्यालय पर स्थित टिनशेड वाले दुकान मे बैठकर खुलेआम जाम छलका रहे है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर इकनोरिया का सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाने का यह पहला मामला नही है इसके पहले भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का उनका फोटो सामने आ चुका है। यह बात दीगर है कि उस समय अखबारों की सुर्खियां नही बने। सूत्रों की माने तो साहब जब दारू के मूड में होते है तो आफिस से टहलते हुए जिला मुख्यालय स्थित शराब की दूकान पर पहुच जाते है और अपने हाथो से दारु की बोतल खरीद कर लाते है। इनके बारे मे चर्चा-ए-सरेआम है कि यह आफिस में भी बैठकर बेखौफ दारू पीते है। बीते सोमवार को जब मीडिया को इसकी भनक लगी तो मीडिया के लोग विकास भवन के तीसरे मंजिल पर स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण आफिस में पहुचे जहां जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर इकनोरिया का कक्ष अन्दर से बंद था। मीडिया के लोगो ने जब इकनोरिया के कक्ष के दरवाजे पर दस्तक दिया तो वहा मौजूद कर्मचारी ने यह कहकर रोक दिया कि साहब नही है जब कि फाटक बंद साहब के कक्ष से लोगो की आवाज साफ सुनायी दे रही थी, फिर पत्रकारों ने पूछा कि अन्दर कौन है? इसके बाद उस कर्मचारी ने इकनोरिया के पास फोन कर कहा कि पत्रकार लोग आये है इस पर उधर से इकनोरिया ने कहा कि बोल दो साहब बाहर है। बताया जाता है कि आफिस में जाम छलकाने के बाद भी साहब का मन नही भरा तो वह रवीन्द्रनगर स्थित एक टिन शेड वाली दुकान पर पहुंच गये और वहा बैठकर तब तक दारू पीये जब तक वह बेसुध नही हो गये।
🔴 फोन नही उठाया
श्यामसुंदर इकनोरिया के शराब पीते हुए वीडियो व फोटो के संबध मे उनका पक्ष लेने के लिए संवाददाता ने उनके मोबाइल नंबर 90766 00544 पर संपर्क किया। दो दिनो तक आठ बार फोन करने के बाद भी इकनोरिया ने फोन रिसीब नही किया। इसके बाद उन्हें वाटसप के जरिए वीडियो व फोटो भेजकर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया किन्तु उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नही दिया।
🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य
नोट--जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर इकनोरिया द्वारा लगातार संपर्क के बाद भी अपना नही दिया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद अगर श्यामसुंदर इकनोरिया अपना पक्ष देते है तो उनकी बात भी इस खबर मे जोड दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment