🔴 ग्राम प्रधान कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व अपराध रोकने मे निभा सकते है अपनी महत्वपूर्ण- एडीजी
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने कहा ग्राम प्रधान कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व अपराध रोकने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि समाज मे स्वच्छ वातावरण बनाये रखना और अपराध विहिन समाज की परिकल्पना को साकार करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन खिल कुमार कुशीनगर जनपद के ग्राम प्रधानों से पुलिस समन्वय एवं अपराध नियंत्रण विषयक पर संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्राम प्रधानो अगर किसी प्रकार के अपराध मे संलिप्त अपराधियों, शराब, पशु तस्करों व संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी मिलती है तो वह तत्काल अपने बीट पुलिस अधिकारी, थानाध्यक्ष अथवा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर अपने नैतिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए अपराध की रोकथाम मे पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने प्रधानो को बीट पुलिस अधिकारियो के निरंतर सम्पर्क मे रहने की सलाह देते हुए कहा कि बिहार राज्य के सीमावर्ती ग्रामों के ग्राम प्रधान शराब तस्करी, पशु तस्करी के रोकथाम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर सकते हैं, जिससे न सिर्फ अपराध को नियंत्रित किया जा सकता है बल्कि समाज मे अच्छा महौल भी कायम किया जा सकता है। एडीजी ने आम लोगो से भी अपील किया कि कच्ची शराब के निमार्ण, विक्री, परिवहन आदि की जानकारी यदि हो तो तत्काल संबंधित बीट पुलिस अधीकारी, थानाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित करें जिससे अवैध रुप से कच्ची शराब बनाये जाने पर रोक लगायी जा सके। साथ ही साथ आपरेशन तमन्चा के संबंध में भी अपर पुलिस महानिदेशक ने ग्राम प्रधानों को ब्रीफ करते हुए कहा कि यदि उनके ग्रामसभाओ में कही किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से तमन्चा आदि का निर्माण, विक्री किया जा रहा हो तो ऐसे व्यक्तियों की सूचना भी तत्काल संबंधित बीट पुलिस अधीकारी, थानाध्यक्ष एंव वरिष्ठ अधिकारीगण को दे। ताकि ऐसे कार्यों पर रोक लगायी जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा इस प्रकार की दी गयी सूचना पूर्ण रुप से गोपनीय रखा जायेगा। एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने ग्राम का प्रथम नागरिक होता है। उन्हे अपने क्षेत्र की छोटी-बड़ी सूचनाओं की जानकारी होती है यदि समय से पूर्व ऐसी सूचनाए पुलिस को प्राप्त हो जाय तो निश्चित ही पुलिस अपराध नियत्रण में सफल हो सकती है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी, ग्राम प्रधान, मीडिया के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment