🔴 नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावित्री जायसवाल ने सदस्यों को दिलवायी शपथ🔴 जिले के विकास मे जिला पंचायत का महत्वपूर्ण योगदान - स्वामीप्रसाद मौर्य
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । जिला पंचायत की नवनिर्वाचित कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को संपन्न हो गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निर्वाचित अध्यक्ष सावित्री जायसवाल को उनके पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस एतिहासिक क्षण के साक्षी बने श्रम एंव सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित सांसद, विधायक व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ।
बतौर मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री तथा कर्मठ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास का कारवां चल रहा है। चतुर्दिक विकास एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति के पास पहुंच रहा हैं । उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे की चर्चा करते हुए कहा कि गांव-गांव को अच्छी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिन-रात मेहनत कर कोरोना के भयंकर महामारी को काबू मे किया है उनके इस प्रयास का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। कैविनेट मंत्री ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न मुहैया करवाई जा रही है। संकट के समय में भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने आमलोगों को सम्मान के साथ खड़े रहने का अवसर दिया गया और कोरोना का डटकर मुकाबला किया गया।
श्रम मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत का जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावित्री जायसवाल और सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए टीम भावना के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संकल्प सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर जनपद का विकास करने का आह्वान किया। अंत मे उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक सोच रखना चाहिए। क्षेत्र पंचायत में जनता के हितों का ध्यान रखने वाला, विकास कार्यों के माध्यम से अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाला ही जनता सच्चा हितैषी होता है।
क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि विकास की छोटी-छोटी आवश्यकता को पूरा करने के लिए जिला पंचायत सबसे बड़ी इकाई होती है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में जब अवरोध था तो उस अवरोध को दूर करके उत्तर प्रदेश के विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना में विकास की रफ्तार पर भले असर पड़ा हो किंतु कुशीनगर के विकास की रफ्तार में कमी नहीं आयी। पर्यटक स्थल के रूप में विकास के दृष्टिकोण से कुशीनगर को भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अतुल सिंह ने कहा कि जनपद के विकास के स्तर पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्थान के रूप में लाया जाएगा। इसी क्रम मे कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, खडडा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, हाटा विधायक पवन केडिया, पूर्व विधायक पीके राय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एंव सभी जिला पंचायत सदस्यों को शुभकामनाए देते हुए जनपद मे विकास नई इबादत लिखने उम्मीद जताई। कार्यक्रम के अंत मे जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाया की कुशीनगर के विकास मे वह कोई कसर नही छोडेगी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संकल्प सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर जनपद का चौमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारीअनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय , अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment