पंचायत चुनाव मतगणना :31207 प्रत्याशियों के किस्मत का खुलेगा पिटारा आज - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, May 2, 2021

पंचायत चुनाव मतगणना :31207 प्रत्याशियों के किस्मत का खुलेगा पिटारा आज

🔴 सभी तैयारियां पुरी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगा मतगणना

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत के मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। रविवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे  मतगणना प्रारम्भ होगा। शनिवार को पूरा दिन अधिकारी प्रत्याशियों के एजेंट बनाने मे व्यस्त रहे। देर शाम तक प्रत्याशी व उनके एजेंटो का पास बनाने का सिलसिला जारी रहेगा। कहना न होगा कि जिले भर में 15578 पदों पर 31207 प्रत्याशियों के भाग्य पर बीते 29 अप्रैल को मतदाताओं ने मुहर लगाकर मतपेटिका मे कैद कर दिया था। इन प्रत्याशियों का भाग्य का पिटारा आज खुलेगा।  मतगणना स्थलों पर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दिया है जो प्रशासनिक व कानून व्यवस्था के साथ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।

काबिलेगोर है कि जिले में जिला पंचायत सदस्य के 61 पदों के लिए 829, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1517 पदों पर 7645, ग्राम प्रधान के 1003 पदों पर 6676 व ग्राम सदस्य के 12997 पदों पर 16057 यानी कुल 15578 पदों पर 31203 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनका भाग्य बीते 29 अप्रैल को 4131 बूथों पर अंतिम चरण के हुए मतदान में 25 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सभी का भाग्य मतपेटिका में कैद कर दिया था जिसका मतगणना रविवार जिले के समस्त विकास खंडो पर निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे स्थिति साफ होती जायेगी कि जनता ने किसको अपना रहनुमा चुना है और किसको नकार दिया है। मतगणना के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है वही इस कार्य को 5310 कर्मी अंजाम दे रहे है। 

🔴 कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन

आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना गाइड लाइन के नियमो को हर हाल में पालन किया जाएगा। जीत के बाद विजय जुलूस पर पुरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा, मतगणना स्थल से प्रत्याशी दो सौ मीटर दूरी पर रहेंगे, मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करना होगा। 

 🔴 मतगणना स्थलों पर तैनात किए गए जोनल मजिस्ट्रेट

राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने जिले के समस्त विकास खंडो एवं निर्धारित इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालयो पर जोनल मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई है जो मतगणना स्थल पर प्रशासनिक व कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न कराने के लिए नामित किये गए है। मतगणना रविवार 2 मई सुबह 8 बजे से शुरू होकर कार्य समाप्ति तक चलेगा। मतगणना स्थलों पर जिन जोनल मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है उसमे कोमल यादव एसडीएम पडरौना को विकास खंड पडरौना, प्रमोद कुमार तिवारी एसडीएम हाटा, सेवरही के लिए प्यारे लाल तहसीलदार तमकुहीराज, तमकुही के लिए एसडीएम अनवर रसीद फारूकी को मतगणना स्थलों के लिए तैनात किया गया है। इसी प्रकार फाजिलनगर विकास खण्ड के लिए दीपक कुमार गुप्ता तहसीलदार कसया, दुदही के लिए रामकेश यादव अपर एसडीएम पडरौना, सुकरौली के लिए सुक्रमा प्रसाद तहसीलदार हाटा, मोतीचक के लिए मो0 फरीद खान तहसीलदार कप्तानगंज, कप्तानगंज के लिए देशदीपक सिंह एसडीएम कप्तानगंज, रामकोला के लिए सत्य प्रकाश सिंह तहसीलदार पडरौना, नेबुआ नौरंगिया के लिए संजीव कुमार राय तहसीलदार खड्डा, खड्डा ब्लॉक के लिए अरविंद कुमार एसडीएम खड्डा व विशुनपुरा के लिए गोपाल शर्मा अपर उप जिलाधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थलों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था की कमान संभाले रहेगे और मतगणना निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। 

🔴 कोरोना जांच कराने के बाद ही मतगणना स्थल तक पहुंच सकेंगे प्रत्याशी व अभिकर्ता

चुनाव आयोग के जारी गाइड लाइन के अनुसार मतगणना स्थल पर वही प्रत्याशी/अभिकर्ता प्रवेश कर पाया जो मतगणना के दिन से 48 घण्टे पूर्व अपना कोरोना आरटीपीसीआर व एंटीजन किट से जांच कराया हो और रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ हो। इसके लिए जिले भर में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक केंद्रों पर प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओ द्वारा जांच कराने के लिए देर शाम तक भींड़ जुटी रही।

🔴 इन पर रहेगा प्रतिबंध

मतगणना स्थल पर मोबाइल, कोई भी कागज, शस्त्र, शराब या नशीली वस्तु पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगी। यदि कोई प्रत्याशी या एजेंट ऐसा करता है तो मतगणना स्थल से बाहर कर दिया जाएगा। कोई भी प्रत्याशी जीतने के बाद जुलूस नहीं निकाल पाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here