थानेदार की दबंगई, फरियाद लेकर पहुंचे युवक को लाँकअप मे डाला - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, December 29, 2020

थानेदार की दबंगई, फरियाद लेकर पहुंचे युवक को लाँकअप मे डाला

🔴 पैरवी करने गये भाजपा नेताओं से थानेदार भिड़ा

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जनपद मे पुलिस का अत्याचार कम होने का नाम नही ले रहा है। बीते दिनों कसया पुलिस द्वारा एक परिवार की महिलाओं पर ढाये गये जुल्मों -सितम की खौफनाक मंजर लोगो के जेहन से निकला भी नही कि तरयासुजान पुलिस के करतूत ने आमजनो को हिला कर रख दिया। हुआ यह कि अपनी फरियाद लेकर में  लेकर पहुंचे गैस एजेंसी कारोबारी के साथ तरयासुजान थानेदार ने न सिर्फ अभद्रता की फरियादी युवक को लॉकअप में डाल दिया। एसओ की दबंगई यही खत्म नही हुआ जब इस मामले की पूछताछ करने  सत्ता दल नेता पहुचे तो थानेदार उनसे भी अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए भिड़ गया। घटना को लेकर लगभग एक घण्टे तक थाना परिसर में गहमा गहमी का माहौल रहा। मामले की जानकारी सांसद और एसएसपी तक पहुंचाई गई। यूपी एग्रो के चेयरमैन जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा के हस्तक्षेप पर भाजपाई थाने से हटे और माहौल शांत हुआ। 

जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरया खास निवासी विजय पाण्डेय एचपी गैस एजेंसी का संचालन करते हैं। आरोप है कि रविवार को उनकी गैस एजेंसी पर दो मनबढ़ युवकों ने आकर मारपीट की व एजेंसी में रखे रुपये उठा ले गए। इसके खिलाफ वह शिकायती पत्र लेकर थाने पहुंचे। पांडेय का आरोप है कि समस्या बताने के दौरान थानाध्यक्ष ने उनको अपशब्द बोले व अभद्रता करते हुए साथ आये उनके भतीजे को लॉकअप में बन्द कर दिया। पीड़ित गैस एजेंसी संचालक ने घटना की जानकारी भाजपा नेताओं को दी। दर्जनों की संख्या में थाने पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों ने घटना को लेकर थानेदार से पूछताछ करने का प्रयास किया तो वर्दी के रौब दिखाते हुए थानेदार उन सत्ता दल के नेताओं भिड़ गये। इस दौरान थानेदार की भाजपा पदाधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस होने के बाद मामला यूपी एग्रो के चेयरमैन जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा, देवरिया सांसद व कई विधायकों तक पहुंच गया। बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद भाजपा पदाधिकारी थाने से हटे। अब सवाल यह उठता है कि जनपद की पुलिस की मनबढई का आलम यह है वह सत्ता दल के नेताओं पर अपने पुलिसगिरी का रौब झाडने से परहेज नही कर रही है तो आम आदमी के साथ यह पुलिसकर्मी कैसा व्यवहार करते होगे इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। 

🔴 भाजपाई हुए लामबंद

घटना को लेकर थानाध्यक्ष पर तानाशाही सहित तमाम गंभीर आरोप लगा भाजपाई लामबंद होने लगे हैं। इस संबंध में सीओ फूलचन्द्र का कहना है कि घटना की जानकारी नही है। जबकि यूपी एग्रो के चेयरमैन श्री मिश्र ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एसपी से वार्ता की। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नेताओं के साथ थाने पहुंचे किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव पांडेय ने बताया कि पूरी घटना से पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है। थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।

🔴 एसओ और भाजपा नेताओं में हुई नोकझोंक का वीडियो हुआ वायरल

 तरयासुजान थाने पर एक गैस एजेंसी संचालक की तरफ से अपने पूर्व चालक के पुत्र पर लूट का मुकदमा लिखवाने की बात को लेकर सत्ताधारी दल के नेताओं और एसओ में हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है।

🔴 एसओ बोले-फर्जी मुकदमा नही लिखूगां

एसओ धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों के मध्य किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इन लोगो द्वारा लूट का फर्जी मुकदमा लिखवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसको नहीं मानने पर भाजपा के लोग कार्रवाई की धमकी दे रहे थे। ट्रांसफर हो जाए लेकिन फर्जी मुकदमा नहीं लिखूंगा।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here