पंडाल समितियो को विद्युत विभाग ने जारी किया गाइडलाइन - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, September 24, 2025

पंडाल समितियो को विद्युत विभाग ने जारी किया गाइडलाइन

 

🔴पंडाल की सजावट के लिए न करे अवैध रूप से कटिया कनेक्शन का प्रयोग - अवर अभियन्ता 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। नवरात्रि के महापर्व पर नगर में स्थापित होने वाले दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली सप्लाई को लेकर विद्युत विभाग ने अप्रिय घटना से बचाव के लिए आयोजन समिति के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।

विद्युत उपकेंद्र पडरौना के अवर अभियंता दिलीप कुमार मौर्य ने नगरवासियों को नवरात्रि की शुभकामना देते हुए दुर्गा पूजा आयोजन समिति से अपील किया है कि दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना एचटी, एलटी विद्युत तार के नीचे  कदापि न करे। उन्होने कहा कि पंडाल में वायरिंग व सजावट का कार्य अनुभवी एंव लाइसेंस प्राप्त ठेकेदारों से कराये, पंडाल की सुरक्षा के दृष्ट से उचित क्षमता वाले फ्यूज एंव एमसीबी लगवाने के अलावा पंडाल में आईएसआई मार्क का केबल उपयोग करने का सुझाव दिया। अवर अभियंता ने पंडाल मे सजावट के लिए उपयोग में लिए जाने वाले विद्युत तार को किसी भी हालत मे खुला न छोडने की हिदायत देते हुए उसे सुरक्षित करने के लिए अच्छे क्वालिटी का टेप उपयोग करने की बात दोहरायी। उन्होने तल्ख लहजे मे कहा कि पंडाल की सजावट के लिए अवैध रूप से कटिया कनेक्शन का प्रयोग न करे इसके लिये नियमानुसार विद्युत विभाग में आवेदन करके अस्थाई विद्युत कनेक्शन जरूर ले और विद्युत उपकेंद्र के कन्ट्रोल रूम, अवर अभियन्ता व उपखंड अधिकारी का मोबाइल नम्बर अवश्य अपने पास रखे ताकि आवश्यकता पडने पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क स्थापित हो सके। श्री मौर्य ने आयोजन समिति से पंडाल मे हैलोजन की जगह यथासंभव एलइडी बल्ब का उपयोग करने, पंडाल मे लोहे के पाइप से विद्युत केबल दूर रखने, केबल व लोहे के पाइप के बीच सूखी लकडी का बीट इस्तेमाल करने का अपील किया है। उन्होने कहा कि त्योहार हम सभी का है और हम सभी को मिलकर छोटी छोटी सावधानियो का ध्यान मे रखना होगा, ताकि त्योहार को सफलतापूर्वक उत्साह के साथ मना सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here