🔴फिरौती मागने वाला धमकी के साथ खुद को बताया एके-47
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। एके 47 बोल रहा हू। पांच करोड रुपये का डिमांड कर रहा हू, नही मिला तो गोली मार दूंगा,दिन दहाड़े चौराहे पर। चौबीस घंटे का मौका दे रहा हू, कोई चलाकी मत करना।
चौकिए मत साहब ! यह किसी फिल्म का डायलॉग और उपन्यास की पाठकथा नही है। बल्कि योगी सरकार मे किसी दुर्दांत अपराधी ने पडरौना नगर के समाजसेवी व स्वर्ण व्यवसायी अंशुमान बंका को व्हाट्सएप पर बेखौफ टेक्स्ट मैसेज के जरिये धमकी देते हुए फिरौती की मांग की है। पांच करोड का फिरौती मागने वाला यह दुर्दांत खुद को एके-47 बता रहा है। बताया जाता है कि खुद को एके - 47 बताने वाला यह शक्स शनिवार की रात 8 बजकर 16 मिनट पर समाजसेवी व स्वर्ण व्यवसायी अंशुमान बंका के व्हाट्सएप पर पहला टेक्स्ट मैसेज के जरिए पहला संदेश भेजा एके 47 से बोल रहा हू। दुसरे मैसेज में पांच करोड की डिमांड और दिन दहाड़े बीच चौराहे पर गोली मारने की धमकी दी है। 8 बजकर 20 मिनट पर एके 47 के तरफ से भेजे गये धमकी मे कहा गया है अंशुमान बंका चलाकी मत करना,8 बजकर 21 मिनट पर तुम्हें कोई बचा नही पायेगा, एक बार डिमांड कर दिया तो कर दिया, पैसा नही मिला तो मारे जाओगे। इस धमकी के बाद स्वर्ण व्यवसायी अंशुमान बंका और उनके परिवार के लोग दहशत में आ गये। तत्काल अपने शुभचिंतकों के साथ अंशुमान कोतवाली पहुचे और साक्ष्य दिखाते हुए एके 47 विरुद्ध तहरीर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस रात मे ही जांच-पड़ताल मे जुट गयी। दुसरे दिन रविवार को एके - 47 ने दिन मे 11 बजकर 24 मिनट पर अंशुमान के बच्चे को स्कूल से उठाने की धमकी के साथ गाली लिखा है आगे उसने यह भी लिखा है बहुत जल्द उठाउगां। इसके बाद 11 बजकर 25 मिनट पर अंतिम मैसेज में कहा है कि पैसा तो तुम्हारा बाप देगा।
🔴 एसपी ने तत्काल गठित की टीम
मामले की जानकारी जब जिले के पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने तत्काल मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन कर दिया। नतीजतन कोतवाली पडरौना, नेबुआ नौरंगिया थाना, स्वाट, साइबर तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 24 घंटा के भीतर ही घटना में शामिल अभियुक्त आर्यन उपाध्याय पुत्र ध्रुप नरायन उपाध्याय निवासी सरपतही बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया। इसके बाद पडरौना कोतवाली में दर्ज किये गये मुकदमा के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
🔴 पूछताछ मे अभियुक्त ने बतायापुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने स्वर्ण व्यापारी को डराने और धमकाने के उद्देश्य से 5 करोड़ की फिरौती व रंगदारी मांगी थी। अभियुक्त ने यह स्वीकार किया कि उसका कोई "ए.के 47 गैंग" नहीं है और यह केवल डराने के लिए किया गया कृत्य था, जो उसने गुस्से में आकर किया। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उसने कुछ दिन पहले नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक पत्रकार को भी धमकी दी थी। अभियुक्त के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया।
No comments:
Post a Comment