आरओ व एआरओ परीक्षा सकुशल संपन्न, 4398 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोडी - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, July 27, 2025

आरओ व एआरओ परीक्षा सकुशल संपन्न, 4398 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोडी

 

🔵 जिले के 18 केन्द्रो पर 3785 अभ्यर्थी परीक्षा मे हुए शामिल, डीएम व एसपी ने किया कई केन्द्रो का निरीक्षण 

🔴 जिले मे आयोजित परीक्षा मे बैठने के लिए पंजीकृत थे 8183 परीक्षार्थी 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकार(आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी(एआरओ) परीक्षा रविवार को जिले के 18 केंद्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुई। एक पाली में आयोजित की गयी इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष महज 46 फीसदी परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर जुटने लगे। सभी केंद्रों पर फेस रिकग्नीशन, बायोमेट्रिक सत्यापन और गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। 

बतादे कि जिले भर के 18 परीक्षा केंद्रों पर कुल 8183 पंजीकृत अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी भी पूरी सजगता के साथ केंद्रों पर पहुंचे। लाइन में लगे अभ्यर्थी हाथ में प्रवेश पत्र और आईडी लेकर शांतिपूर्वक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रवेश की प्रक्रिया से गुजरते रहे। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल या ब्लूटुथ आदि केंद्र पर नहीं ले जाने दिया जा रहा था।केंद्रों के बाहर महिला और पुरुष कांस्टेबलों की अलग-अलग टीमें तैनात रही। परीक्षार्थियों के सामान के लिए काउंटर बनाए गए थे और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखी गई थी। 

🔴  4398 परीक्षार्थियों ने छोडी परीक्षा 

कहना ना होगा कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में शामिल होने के लिए जनपद से कुल 8183 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के गरज से जिले में कुल 18 केन्द्र बनाये गये थे। किन्तु रविवार को आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 8183 परीक्षार्थियों में से 4398 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड दी। मतलब विभिन्न केन्द्र पर आयोजित परीक्षा केन्द्रों पर सिर्फ 3785 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। इस तरह पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों के सापेक्ष महज 46 फीसदी अभ्यर्थियों की परीक्षा में उपस्थिति रही। 

🔴 200 पूछे गये थे प्रश्न

निष्पक्ष व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई यूपीपीएससी आरओ व एआरओ की भर्ती (प्री) एग्जाम के पेपर में दो खंड थे। दोनों को मिलाकर परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे गये थे जो  बहुविकल्पीय प्रकार के थे। इसमें से 140 प्रश्न सामान्य अध्ययन एवं 60 प्रश्न सामान्य हिंदी विषय से पूछे गये थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिये गये थे।

🔴सफल अभ्यर्थी मेंस एग्जाम के लिए होंगे क्वालीफाई

जानकारों के मुताबिक जो परीक्षार्थी प्री एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल उनको ही मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चरण टाइपिंग टेस्ट में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल उमींदवारो को ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

 🔴 डीआईओएस बोले

जिला विद्यालय निरीक्षक  श्रवण कुमार गुप्त के कहा कि आरओ व एआरओ की आयोजित परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष व शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी है। उन्होने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशिक्षित कक्ष निरीक्षक, पुलिस बल और मोबाइल सचल दल की तैनाती की गई थी। हर गतिविधि पर जिला मुख्यालय स्थित मॉनिटरिंग सेल से लाइव नजर रखी जा रही थी।

🔴 परीक्षा केन्दो का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण 

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने की परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने सीसीटीवी कैमरे की वास्तविकता से रुबरु भी होते हुए कहा कि यह परीक्षा बेहद ही संवेदनशील है। इसमें किसी भी स्तर पर चूक क्षम्य नही है। उन्होंने हर संवेदनशील बिंदुओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि परीक्षा केंद्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here